Columbus

डिफेंस शेयरों में धमाकेदार तेजी, राफेल डील और नए ऑर्डर्स ने बढ़ाया उत्साह, GRSE के शेयर 8% तक उछले

डिफेंस शेयरों में धमाकेदार तेजी, राफेल डील और नए ऑर्डर्स ने बढ़ाया उत्साह, GRSE के शेयर 8% तक उछले

17 सितंबर को डिफेंस शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली। कोचीन शिपयार्ड और GRSE के शेयर 8% तक उछले, जबकि BEL, HAL और मझगांव डॉक जैसे शेयरों में भी बढ़त रही। तेजी की वजह 114 मेड-इन-इंडिया राफेल विमानों की संभावित डील और BEL को मिले नए ऑर्डर्स मानी जा रही है।

Defence Stocks: 17 सितंबर को भारतीय डिफेंस कंपनियों के शेयरों में लगातार चौथे दिन तेजी देखी गई। कोचीन शिपयार्ड और GRSE के शेयर कारोबार के दौरान 8% तक चढ़ गए, जबकि BEL, HAL और अन्य डिफेंस स्टॉक्स भी हरे निशान पर रहे। इस उछाल के पीछे 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की संभावित राफेल डील और BEL को मिले 712 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर्स अहम कारण रहे। विश्लेषकों का मानना है कि डिफेंस सेक्टर में लंबी अवधि के अवसर मौजूद हैं, लेकिन मौजूदा वैल्यूएशन पर निवेशकों को सतर्क रहना चाहिए।

निफ्टी डिफेंस इंडेक्स में जोरदार उछाल

निफ्टी डिफेंस इंडेक्स आज 2.6 फीसदी तक चढ़ गया। इस दौरान कोचीन शिपयार्ड का शेयर 5.6 फीसदी बढ़कर 1,923.85 रुपये पर पहुंच गया। खास बात यह रही कि यह स्टॉक लगातार छठे दिन हरे निशान में बंद हुआ और इस दौरान इसमें करीब 18 फीसदी की तेजी आ चुकी है। दूसरी ओर, जीआरएसई का शेयर 7.6 फीसदी उछलकर 2,624.85 रुपये पर कारोबार करता दिखा।

अन्य डिफेंस कंपनियों में भी रौनक

सिर्फ कोचीन शिपयार्ड और जीआरएसई ही नहीं, बल्कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड यानी बीईएल, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड यानी एचएएल, मझगांव डॉक और पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली। कारोबारी सत्र के दौरान इन कंपनियों के शेयरों में 3 फीसदी तक का उछाल आया।

डिफेंस सेक्टर में तेजी ऐसे समय आई है जब रक्षा मंत्रालय भारतीय वायुसेना के लिए 114 मेड इन इंडिया राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद पर विचार कर रहा है। यह प्रोजेक्ट करीब 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का बताया जा रहा है। इसमें डसॉल्ट एविएशन और भारतीय पार्टनर्स की भागीदारी की संभावना जताई जा रही है। खास बात यह है कि इस प्रोजेक्ट में 60 फीसदी लोकलाइजेशन का लक्ष्य रखा गया है। अगर इसे मंजूरी मिलती है तो भारतीय वायुसेना के बेड़े में राफेल विमानों की संख्या बढ़कर 176 तक पहुंच जाएगी।

बीईएल को मिला नया ऑर्डर

डिफेंस शेयरों की तेजी का दूसरा बड़ा कारण भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को मिला नया ऑर्डर रहा। कंपनी ने बताया कि 1 सितंबर 2025 के बाद से उसे 712 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर मिले हैं। इस खबर के बाद आज बीईएल के शेयरों में कारोबार के दौरान 3 फीसदी तक की मजबूती देखी गई।

डिफेंस सेक्टर में लंबी अवधि की मजबूती

मार्केट एनालिस्ट्स का मानना है कि डिफेंस सेक्टर लंबी अवधि के लिए बेहद मजबूत स्थिति में है। हालांकि मौजूदा वैल्यूएशन पर निवेशकों को सावधानी बरतने की जरूरत है। मार्केट एक्सपर्ट निश्चल महेश्वरी का कहना है कि डिफेंस सेक्टर के पास बहुत लंबा रनवे और मजबूत ऑर्डर विजिबिलिटी है। ऐसे में निवेशकों को सही एंट्री प्वॉइंट का इंतजार करना चाहिए।

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के पास इस समय 2 लाख करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है। वहीं, मझगांव डॉक और कोचीन शिपयार्ड के पास क्रमशः 50,000 करोड़ से 70,000 करोड़ रुपये तक के बैकलॉग्स मौजूद हैं।

डिफेंस सेक्टर की बढ़ती ताकत

प्रभुदास लीलाधर के अमनीश अग्रवाल ने डिफेंस सेक्टर को स्ट्रक्चरल स्टोरी बताया है। उनका कहना है कि यह सेक्टर लंबे समय तक ग्रोथ की ओर बढ़ सकता है। दूसरी ओर, दिग्गज निवेशक अजय बागा ने इसे मल्टी डिकेड अपॉर्च्युनिटी कहा है। उनका मानना है कि मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत जैसे पहल से इस सेक्टर को बड़ा बल मिल रहा है।

Leave a comment