बॉलीवुड में जहां एक ओर दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट जैसी एक्ट्रेसेस अपने शानदार अभिनय और हिट फिल्मों के दम पर इंडस्ट्री पर राज कर रही हैं, वहीं
दूसरी ओर कुछ ऐसी भी अदाकाराएं हैं जिनका फिल्मी करियर तो खास नहीं रहा, लेकिन लाइमलाइट में रहने और रईसी के मामले में वो किसी से कम नहीं हैं।
एंटरटेनमेंट: बॉलीवुड में जहां एक तरफ दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और कियारा आडवाणी जैसी अभिनेत्रियां हिट फिल्मों की झड़ी लगाकर सफलता की ऊंचाइयों पर पहुंच चुकी हैं, वहीं दूसरी ओर एक ऐसी अभिनेत्री भी हैं जिन्होंने अपने 21 साल लंबे करियर में मात्र 5 फिल्में की हैं, लेकिन फिर भी वह आज करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं।
हम बात कर रहे हैं दिव्या खोसला कुमार की, जो सिर्फ फिल्मों से नहीं, बल्कि अपने बिजनेस माइंड और पारिवारिक जुड़ाव से बॉलीवुड की सबसे रईस हस्तियों में शामिल हो चुकी हैं।
फ्लॉप फिल्मों से शुरूआत, फिर भी चर्चा में रहीं दिव्या
दिव्या खोसला ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2004 में तेलुगु फिल्म लव टुडे से की थी। उसी साल वह अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, बॉबी देओल और संदली सिन्हा जैसे सितारों से सजी फिल्म अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों में नजर आईं। इतनी बड़ी स्टार कास्ट के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। इस फिल्म के दौरान ही दिव्या की मुलाकात टी-सीरीज के चेयरमैन भूषण कुमार से हुई, और यहीं से उनकी ज़िंदगी ने एक नया मोड़ लिया।
दिव्या खोसला ने महज 18 साल की उम्र में भूषण कुमार से शादी कर ली। शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लिया और कैमरे के पीछे जाकर फिल्में प्रोड्यूस और डायरेक्ट करने लगीं। उन्होंने टी-सीरीज के बैनर तले कई म्यूजिक वीडियोज और फिल्मों के निर्देशन में अपनी पहचान बनाई।
फिर की एक्टिंग में वापसी, लेकिन नहीं मिली सफलता
2016 में दिव्या ने फिल्म सनम रे के गाने ‘हमने पी रखी है’ में एक कैमियो रोल से एक्टिंग में वापसी की। इसके बाद 2017 में उन्होंने शॉर्ट फिल्म बुलबुल में काम किया। उनकी अगली बड़ी फिल्म रही सत्यमेव जयते 2 (2021), जिसमें वह मुख्य भूमिका में नजर आईं, लेकिन यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल रही।
2023 में आई यारियां 2 और 2024 में रिलीज हुई सावी भी दर्शकों को खास प्रभावित नहीं कर पाईं। यानी दिव्या का पूरा एक्टिंग करियर फ्लॉप फिल्मों से ही भरा रहा, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने नाम शानदार पहचान और दौलत कायम की।
206 करोड़ की नेट वर्थ, किसी सुपरस्टार से कम नहीं रईसी
हालांकि फिल्मों में ज्यादा सफलता नहीं मिली, फिर भी दिव्या खोसला की कुल संपत्ति 206 करोड़ रुपये के आसपास आंकी जाती है। वह भारत के सबसे अमीर म्यूजिक और फिल्म प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज की बहू हैं। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023 के अनुसार, टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार और उनका परिवार 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं।
दिव्या खुद भी एक प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के रूप में एक्टिव हैं और कई ब्रांड्स से जुड़ी हुई हैं, जिससे उनकी कमाई में लगातार इज़ाफा हो रहा है। दिव्या खोसला भले ही फिल्मों में सफल नहीं रहीं, लेकिन उनका स्टाइल, फैशन सेंस और सोशल मीडिया प्रेजेंस हमेशा चर्चा में रहा है। इंस्टाग्राम पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं, और वह फैशन ब्रांड्स के लिए एक पसंदीदा चेहरा बनी हुई हैं।