Pune

डोनोवन फरेरा का विस्फोट: 9 गेंदों में जड़े 37 रन, 106 मीटर के सिक्स ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

डोनोवन फरेरा का विस्फोट: 9 गेंदों में जड़े 37 रन, 106 मीटर के सिक्स ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

अमेरिका में इन दिनों मेजर लीग क्रिकेट का जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहा है, जहां हर रोज नए मुकाबलों में शानदार खिलाड़ियों की बेहतरीन बल्लेबाजी और नए रिकॉर्ड्स बनते नजर आ रहे हैं। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 में रोमांच लगातार नए मुकाम छू रहा है। अमेरिका की जमीन पर क्रिकेट का जुनून जिस तेजी से बढ़ रहा है, उसमें हर दिन कोई न कोई खिलाड़ी सुर्खियां बटोर रहा है। 2 जुलाई को खेले गए एक मुकाबले में टेक्सास सुपर किंग्स के बल्लेबाज डोनोवन फरेरा (Donovan Ferreira) ने ऐसी आतिशी बल्लेबाजी की कि फैंस दंग रह गए।

बारिश की वजह से 5-5 ओवर का यह मैच खेला गया, लेकिन इतने छोटे फॉर्मेट में भी डोनोवन ने अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। उन्होंने सिर्फ 9 गेंदों में 37 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें आखिरी ओवर में 4 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे।

आखिरी ओवर में 6,6,6,2,2,6... फरेरा का कहर

टेक्सास सुपर किंग्स की पारी का पांचवां यानी आखिरी ओवर डोनोवन फरेरा के नाम रहा। उन्होंने उस ओवर में लगातार 3 छक्के जड़कर गेंदबाज के होश उड़ा दिए। फिर दो-दो रन लेकर स्ट्राइक संभाली और आखिर में एक और छक्का मारकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उनका एक सिक्स, जो 106 मीटर लंबा रहा, स्टेडियम की छत पार कर गया और सोशल मीडिया पर छा गया। 

जैसे ही यह छक्का मारा गया, मैदान में मौजूद दर्शक ही नहीं, बल्कि खुद उनकी टीम के साथी खिलाड़ी भी दंग रह गए। हर कोई बस यही कहता नजर आया — “क्या शॉट था!” डोनोवन का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें उनके बल्ले से निकला यह विस्फोटक शॉट फैंस का दिल जीत रहा है।

5 ओवर में 87 रन, विरोधी टीम के छूटे पसीने

बारिश से बाधित इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टेक्सास सुपर किंग्स ने 5 ओवर में 2 विकेट पर 87 रन ठोक डाले। डेविड मिलर ने भी 14 रन की तेज पारी खेली, लेकिन असली शो स्टॉपर डोनोवन ही रहे। वॉशिंगटन फ्रीडम की टीम इस बड़े लक्ष्य के दबाव में बिखर गई। उन्होंने केवल 44 रन बनाए और टेक्सास सुपर किंग्स ने 43 रन से मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरी पोजीशन पक्की कर ली। डोनोवन की पारी का आंकड़ों में दम

  • 9 गेंदों पर 37 रन
  • 4 छक्के, 3 चौके
  • स्ट्राइक रेट 411
  • आखिरी ओवर में 6,6,6,2,2,6
  • एक सिक्स 106 मीटर लंबा

इतने छोटे मैच में इतना बड़ा स्ट्राइक रेट किसी भी बल्लेबाज का सपना होता है, लेकिन डोनोवन ने इसे हकीकत बना दिया।

फैंस हुए दीवाने, सोशल मीडिया पर बजी तालियां

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, फैंस ने डोनोवन की जमकर तारीफ की। किसी ने लिखा — “भाई तू तो अगला सुपरस्टार निकला!”, तो किसी ने कहा — 106 मीटर? पागलपन है! दरअसल अमेरिका में क्रिकेट तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और मेजर लीग क्रिकेट का यही मकसद है कि युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाए और क्रिकेट का क्रेज वहां भी फैले। डोनोवन की पारी ने इस मकसद को नई उड़ान दी है।

मैच के बाद डोनोवन ने कहा, मेरा फोकस सिर्फ इतना था कि आखिरी ओवर में ज्यादा से ज्यादा रन जुटाऊं। मुझे खुशी है कि टीम के लिए योगदान दे सका। वह 106 मीटर का सिक्स मेरी जिंदगी का सबसे लंबा शॉट था। उनकी यह विनम्रता भी लोगों को खूब पसंद आई। इस मुकाबले के बाद टेक्सास सुपर किंग्स 4 पॉइंट्स लेकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। 

Leave a comment