DU NCWEB ने पांचवीं कटऑफ लिस्ट जारी की है। बीकॉम प्रोग्राम में अब भी 40-45% अंकों पर दाखिले का मौका है जबकि बीए प्रोग्राम की सीटें तेजी से भर चुकी हैं। 8 सितंबर को स्पेशल कटऑफ जारी होगी।
DU NCWEB Admission 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के Non-Collegiate Women’s Education Board (NCWEB) ने स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए पांचवीं कटऑफ सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में बीकॉम के लिए सीटों के अधिक अवसर बने हुए हैं जबकि बीए प्रोग्राम में विकल्प अब सीमित हो गए हैं। सामान्य श्रेणी के लिए कई कॉलेजों में अब भी 40% अंकों पर दाखिले का मौका मौजूद है।
15,200 सीटों में से 11,500 पर दाखिला हो चुका
एनसीवेब की निदेशक प्रोफेसर गीता भट्ट ने जानकारी दी कि कुल 15,200 सीटों में से अब तक 11,500 से अधिक सीटें चार कटऑफ के बाद भर चुकी हैं। बीकॉम प्रोग्राम में अब भी कई कॉलेजों में दाखिले का अवसर है जबकि बीए प्रोग्राम में सीटें तेजी से कम हो रही हैं।
बीए प्रोग्राम में सीमित अवसर
बीए प्रोग्राम के इतिहास-राजनीति विज्ञान कॉम्बिनेशन की सीटें सामान्य श्रेणी में ज्यादातर कॉलेजों में भर चुकी हैं। 26 कॉलेज सेंटरों में से केवल पांच कॉलेजों में ही अब भी दाखिले का मौका बचा है। इन कॉलेजों में अदिति कॉलेज और भगिनी निवेदिता कॉलेज में कटऑफ 40%, जेडीएम कॉलेज में 63%, देशबंधु कॉलेज में 48% और अरबिंदो कॉलेज में 40% रही है।
आरक्षित श्रेणियों के लिए कटऑफ
ओबीसी श्रेणी में छात्राओं को 35–45% अंकों पर प्रवेश का अवसर मिल सकता है। एससी श्रेणी में 14 कॉलेजों में सीटें भर चुकी हैं जबकि 12 कॉलेजों में अब भी 35–40% अंकों पर प्रवेश का मौका है। एसटी, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी वर्गों के लिए कटऑफ 35–45% के बीच रही है।
बीकॉम प्रोग्राम में अधिक अवसर
बीकॉम प्रोग्राम में सामान्य श्रेणी की छात्राओं के लिए इस बार ज्यादा अवसर खुले हैं। 26 कॉलेजों में से सात कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया बंद हो चुकी है जबकि बाकी कॉलेजों में अब भी 40–45% अंकों पर दाखिला संभव है।
माता सुंदरी कॉलेज और केशव महाविद्यालय में 50% पर प्रवेश हो सकता है। हंसराज कॉलेज में ओबीसी के लिए 70%, एसटी में 65%, ईडब्ल्यूएस में 70% और पीडब्ल्यूडी वर्ग में 65% अंकों पर दाखिले का अवसर है। मिरांडा हाउस में सभी आरक्षित श्रेणियों के लिए 65% कटऑफ तय की गई है।
आगे की प्रवेश प्रक्रिया और स्पेशल कटऑफ
प्रवेश की प्रक्रिया 2 और 3 सितंबर को पूरी होगी जबकि फीस जमा करने की अंतिम तिथि 5 सितंबर तय की गई है। जो छात्राएं पांचवीं कटऑफ में दाखिला नहीं ले पातीं, उनके लिए 8 सितंबर को स्पेशल कटऑफ जारी की जाएगी। यह अंतिम मौका होगा।
सीटें भरने के लिए कटऑफ में कमी
प्रोफेसर गीता भट्ट ने कहा कि सीटों को भरने के लिए पांचवीं कटऑफ में पर्याप्त कमी की गई है। खासतौर पर ओबीसी और एसटी श्रेणी की सीटें अभी भी खाली हैं क्योंकि दिल्ली में इन वर्गों की छात्राओं की संख्या अपेक्षाकृत कम है।
कैसे चेक करें कटऑफ और लें एडमिशन
- सबसे पहले दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट du.ac.in या ncweb.du.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर Admission सेक्शन में जाएं।
- वहां पर Latest Cutoff List लिंक पर क्लिक करें।
- पीडीएफ फाइल खुलेगी जिसमें कॉलेज और कोर्स के अनुसार कटऑफ दी गई है।
- चुने गए कॉलेज में निर्धारित तारीख तक फीस जमा कराकर एडमिशन प्रक्रिया पूरी करें।