Pune

'गब्बर सिंह' फेम एक्टर फिश वेंकट का निधन, कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर था अभिनेता

'गब्बर सिंह' फेम एक्टर फिश वेंकट का निधन, कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर था अभिनेता

साउथ सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आई है। फिल्मों में अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और खास अंदाज के लिए मशहूर अभिनेता फिश वेंकट का 53 साल की उम्र में निधन हो गया है। 

Fish Venkat Death: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। कॉमेडी रोल्स के लिए मशहूर अभिनेता फिश वेंकट (Fish Venkat) का शुक्रवार को निधन हो गया। लंबे समय से बीमार चल रहे 53 वर्षीय फिश वेंकट ने आखिरकार किडनी फेलियर के कारण दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

फिश वेंकट, जिनका असली नाम मंगलमपल्ली वेंकटेश था, बीते कुछ समय से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। खासतौर पर उनकी किडनी पूरी तरह फेल हो चुकी थी और डॉक्टरों ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी। उनका परिवार एक डोनर की तलाश में जुटा हुआ था, लेकिन समय रहते उन्हें किडनी डोनर नहीं मिल सका और इसी वजह से उनकी मौत हो गई।

कॉमिक टाइमिंग के लिए मशहूर थे फिश वेंकट

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में फिश वेंकट को उनकी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और मजेदार किरदारों के लिए जाना जाता था। उन्होंने पवन कल्याण की सुपरहिट फिल्म 'गब्बर सिंह' में भी यादगार भूमिका निभाई थी। इसके अलावा वे 'हिप्पी', 'आदी', 'सुपरस्टार किडनैप' जैसी कई चर्चित फिल्मों का हिस्सा रहे। तेलुगु सिनेमा में वे एक बेहद फेमस चेहरा थे, खासकर कॉमेडी सीन में उनकी डायलॉग डिलीवरी को फैंस काफी पसंद करते थे।

फैंस उन्हें साउथ के प्रसिद्ध विलेन रामी रेड्डी से तुलना करते थे क्योंकि दोनों की शक्ल-सूरत काफी मिलती-जुलती थी। हालांकि वेंकट ने अपने करियर में ज़्यादातर हास्य भूमिकाओं में ही अपनी पहचान बनाई।

क्यों कहा जाता था 'फिश वेंकट'?

फिश वेंकट का असली नाम तो वेंकटेश था, लेकिन तेलंगाना की लोकल बोली और उनके अंदाज के चलते फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें 'फिश वेंकट' के नाम से पुकारा जाने लगा। इसी नाम से उन्होंने फिल्मों में भी लोकप्रियता हासिल की। फिश वेंकट के परिवार ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके इलाज के लिए 50 लाख रुपये की जरूरत थी, जिसे वहन करना उनके लिए बेहद मुश्किल हो रहा था। 

उनकी बेटी श्रवंती ने दावा किया था कि साउथ सुपरस्टार प्रभास की ओर से उनकी आर्थिक मदद करने की बात कही गई थी। उन्होंने बताया था कि प्रभास के असिस्टेंट ने कॉल कर यह भरोसा दिलाया था कि ट्रांसप्लांट के बाद पूरा खर्चा उठाया जाएगा। हालांकि, बाद में यह कॉल फर्जी निकली। फिश वेंकट के परिवार ने सच्चाई उजागर करते हुए बताया कि प्रभास की ओर से ऐसा कोई कॉल नहीं आया था। 

किसी ने प्रभास के असिस्टेंट बनकर धोखाधड़ी करने की कोशिश की थी। परिवार ने कहा, हम हर कॉल का जवाब दे रहे थे, इस उम्मीद में कि कोई मदद कर सके। किसी अज्ञात व्यक्ति ने प्रभास अन्ना का नाम लेकर कॉल किया, लेकिन बाद में पता चला कि वो फर्जी था। हमें अब तक किसी से कोई आर्थिक मदद नहीं मिली।

किडनी फेलियर के कारण ली अंतिम सांस

फिश वेंकट पिछले कुछ महीनों से आईसीयू में भर्ती थे और उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी। किडनी फेलियर के कारण उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। आखिरकार शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। यदि समय पर डोनर मिल जाता तो शायद उनकी जान बचाई जा सकती थी, लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया।

फिश वेंकट के निधन से तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस में गहरा शोक है। इंडस्ट्री के कई कलाकारों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया के जरिए शोक जताया है। सभी ने उन्हें बेहतरीन कलाकार और एक नेकदिल इंसान बताया।

Leave a comment