गुरुग्राम में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने देर रात एनकाउंटर में नजफगढ़ सैलून मर्डर के दो आरोपियों मोहित जाखड़ और जतिन राजपूत को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पैर में गोली लगी, पुलिस को उनके पास से हथियार और कारतूस बरामद हुए।
गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में देर रात दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और गुरुग्राम पुलिस की ज्वाइंट कार्रवाई में दो वांटेड आरोपियों को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है। ये आरोपी नजफगढ़ के सैलून में हुई दो लोगों की हत्या के मुख्य गवाह नीरज तेहलान की हत्या के आरोपियों में शामिल थे।
एनकाउंटर में नीरज हत्याकांड के आरोपी गिरफ्तार
पुलिस को गुरुवार रात सूचना मिली कि नीरज तेहलान हत्याकांड के आरोपी गुरुग्राम में मौजूद हैं। इसके बाद स्पेशल सेल और गुरुग्राम पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। एनकाउंटर में आरोपियों की तरफ से पुलिस पर छह राउंड फायरिंग की गई। जवाबी फायरिंग में पुलिस ने दोनों आरोपियों के पैर में गोली मारी।
दोनों घायलों को सेक्टर-10, गुरुग्राम सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपियों के पास से दो पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। इस कार्रवाई में पुलिसकर्मी भी सुरक्षित रहे। हेड कॉन्स्टेबल नरपत की बुलेटप्रूफ जैकेट और सब-इंस्पेक्टर विकास के हाथ पर गोली लगी, लेकिन दोनों सुरक्षित हैं।
नजफगढ़ सैलून में दो लोगों की हत्या
करीब एक साल पहले नजफगढ़ के एक सैलून में दो लोगों की हत्या कर दी गई थी। इस हत्या का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। नीरज तेहलान इस फुटेज में नजर आया और वह इस हत्याकांड का मुख्य गवाह बन गया।
हालांकि, नीरज की हत्या भी बाद में कर दी गई थी, ताकि हत्या के मामले में साक्ष्य न मिल सके। पुलिस ने लंबे समय से आरोपियों की तलाश की थी और अब एनकाउंटर में उन्हें गिरफ्तार कर मामला सुलझाने में सफलता मिली है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम मोहित जाखड़ और जतिन राजपूत हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों लंबे समय से वांटेड थे और इनके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज थीं। एनकाउंटर के बाद गिरफ्तारी ने न सिर्फ नीरज की हत्या के मामले में महत्वपूर्ण मोड़ लाया, बल्कि सैलून हत्याकांड की जांच में भी बड़ी सफलता दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ जल्द ही हत्या, आपराधिक साजिश और हथियारों से संबंधित अपराधों की धारा में मामला दर्ज किया जाएगा। इससे पहले भी दोनों आरोपी फरार चल रहे थे और पुलिस की लगातार तलाश में थे।