Columbus

हज यात्रियों के आवेदन की बढ़ी तिथि:20 मार्च तकआवेदन कर सकते हैं, 5385 लोग कर चुके हैं अप्लाई

हज यात्रियों के आवेदन की बढ़ी तिथि:20 मार्च तकआवेदन कर सकते हैं, 5385 लोग कर चुके हैं अप्लाई
अंतिम अपडेट: 15-04-2023

इस साल मई महीने से शुरू होने वाले हज यात्रा 2023 के लिए 10 मार्च तक आवेदन की आखरी तारीख तय की गई थी। लेकिन अब इसे बढ़ा दिया गया है। जिसके बाद से अब हज की यात्रा पर जाने के इच्छुक 20 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे। हज समिति ऑफ़ इंडिया के द्वारा पहले 4 नम्बर 2022 से 10 मार्च 2023 तक हज की यात्रा के लिए आवेदन करने की तिथि दी गई थी।

लेकिन अब इस तिथि को बढ़ा दिया गया है। जिसके बाद आवेदन कर्ता 20 मार्च तक हज पर जाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं 10 मार्च की शाम 6 बजे तक बिहार से कुल 5,385 इच्छुक हज यात्रियों ने आवेदन किया। जिसकी जानकारी बिहार राज्य हज समिति, पटना के सगीर अहमद ने दी।

इधर बता दें कि शुक्रवार शाम तक बिहार के करीब 5 हजार लोगों ने ऑनलाइन फॉर्म भरा है। बिहार का कोटा इसबार 12,063 से बढ़ाकर 14,042 कर दिया गया है। इसके साथ ही फॉर्म भरने के लिए आवेदन कर्ता के पास 10 मार्च या उससे पहले का पासपोर्ट निर्गत होना चाहिए। जिसकी वैधता 3 फरवरी 2024 तक होनी चाहिए। फिर यात्रा के लिए कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाणपत्र भी जरूरी है।

बिहार के आजमीने हज के लिए गया से 21 मई से 22 जून के बीच हाजियों को रवाना किया जाएगा। इनकी वापसी 3 जुलाई से 2 अगस्त के बीच होगी। हज का सफर 30-40 दिन का होगा। आवेदन कर्ताओं के फॉर्म स्वीकृत हो जाने के बाद मार्च में उन्हें पहली किस्त में 81,500 रुपए देने पड़ेंगे। उसके बाद दूसरी किस्त में 1.70 लाख देने पड़ेंगे। फिर मई में तीसरी किस्त देनी होगी, जिसकी सूचना बाद में दी जाएगी।

वहीं बिहार से हज की यात्रा के लिए आवेदन करने वाले गया के अलावा कलकता समेत देश के अन्य 23 इंबार्केशन प्वाइंट का भी ऑप्शन चुन सकते हैं। जिससे गया के मुकाबले कोलकाता एयरपोर्ट से विमान द्वारा जाने पर किराया 20-25 हजार कम पड़ेगा।

Leave a comment