बॉलीवुड की जानी-मानी और प्रतिभाशाली अभिनेत्री दिव्या दत्ता 25 सितंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगी। 47 वर्ष की उम्र में भी दिव्या ने शादी नहीं की है और उन्होंने खुलकर बताया है कि क्यों वह शादी के बंधन में नहीं बंधना चाहतीं।
एंटरटेनमेंट न्यूज़: एक्ट्रेस दिव्या दत्ता बॉलीवुड की जानी-मानी हस्ती हैं। वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन पर्सनल लाइफ को हमेशा प्राइवेट रखती हैं। 47 साल की दिव्या दत्ता ने अभी तक शादी नहीं की है और उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि वह शादी नहीं करना चाहतीं। उन्होंने इस फैसले के पीछे का कारण भी साझा किया था, जिससे उनके निजी दृष्टिकोण की जानकारी मिली।
शादी को लेकर दिव्या का दृष्टिकोण
दिव्या दत्ता का मानना है कि शादी का निर्णय केवल तभी लेना चाहिए जब आप सही व्यक्ति से जुड़ाव महसूस करें। उन्होंने कहा, ‘‘अगर आपको अच्छा पार्टनर मिलता है तो शादी करना अच्छा है। लेकिन अगर सही व्यक्ति नहीं मिलता तो जीवन को खूबसूरती के साथ आगे बढ़ाइए। खराब शादी में रहने से बेहतर है कि खुद पर ध्यान दें और खुद से प्यार करें।’
दिव्या ने यह भी कहा कि उन्हें बहुत मेल अटेंशन मिला है, और वह इसे एंजॉय भी करती हैं। लेकिन उनका मानना है कि किसी रिलेशनशिप में तब जाना चाहिए जब आप सच में कनेक्ट महसूस करें। ‘‘अगर आपको लगता है कि वह शख्स आपका हाथ पकड़ सकता है, तो ठीक। वरना मत कीजिए। मेरे पास बहुत सारे अच्छे दोस्त हैं और मैं खुद के लिए खड़ी होती हूं,’’ उन्होंने आगे कहा।
स्वतंत्रता और खुद पर भरोसा
दिव्या का कहना है कि शादी नहीं करने का मतलब यह नहीं कि वह अकेली हैं या उन्हें साथी की जरूरत नहीं। ‘‘मैं शादी नहीं करना चाहती, लेकिन मुझे एक साथी चाहिए, जिसके साथ मैं ट्रैवल कर सकूं। अगर नहीं है तो भी मैं खुश हूं।’ एक मजेदार उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि उनकी बेस्ट फ्रेंड ने उन्हें एक कोट भेजा जिसमें एक शख्स ने पूछा, ‘‘आप सिंगल क्यों हैं? आप खूबसूरत, अट्रैक्टिव और केयरिंग हैं।’’ दिव्या ने जवाब दिया, ‘‘मुझे लगता है कि मैं ओवरक्वालिफाइड हूं।’
वर्क फ्रंट की बात करें तो दिव्या दत्ता ने बॉलीवुड में अपने अभिनय से खास पहचान बनाई है। उन्हें स्लीपिंग पार्टनर, धाकड़, भाग मिल्खा भाग, छावा, बदलापुर, शर्माजी की बेटी, वीर-जारा, स्पेशल 26, मस्ती एक्सप्रेस जैसी फिल्मों में देखा गया है। दिव्या की एक्टिंग को दर्शक और क्रिटिक्स दोनों ने सराहा है। इसके अलावा, उनकी आवाज को भी खूब पसंद किया जाता है। वह फिल्मों के लिए डबिंग करती हैं और अपनी आवाज के माध्यम से भी अभिनय की दुनिया में योगदान देती हैं।