Columbus

Hoshiarpur News Punjab : बस हुई आउट ऑफ़ कंट्रोल, पेड़ से टकराई 13 घायल, करीब 50 यात्री थे सवार

Hoshiarpur News Punjab : बस हुई आउट ऑफ़ कंट्रोल, पेड़ से टकराई 13 घायल, करीब 50 यात्री थे सवार
अंतिम अपडेट: 11-05-2023

Hoshiarpur News Punjab : बस हुई आउट ऑफ़ कंट्रोल, पेड़ से टकराई 13 घायल, करीब 50 यात्री थे सवार 

पंजाब के होशियारपुर में एक बस आउट ऑफ़ कंट्रोल होकर एक पेड़ से जा टकराई जिससे १३ लोग घायल हो गए। ये बस कटरा जा रही थी और दिल्ली से आ रही थी, बस में करीब 50 यात्री सवार थे। बस जब आइमा मंगत गाँव के पास से गुजर रही थी तो ड्राइवर ने अपना कंट्रोल खो दिया और बस एक पेड़ से जा टकराई। 

अच्छी बात ये रही की घायलों को मामूली चोटें ही आई, किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई थी, सभी घायलों को मुकेरियां और दसूहा के सिविल हॉस्पिटल में ले जाय गया और  पुलिस के मुताबिक़ सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया और उसके बाद सभी को छुट्टी  देकर भेज दिया गया। 

Leave a comment