ICC की ओर से क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ा ऐलान किया गया है। साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एडेन मारक्रम को जून महीने का ICC प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। इस सम्मान के पीछे सबसे बड़ी वजह उनका ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में शानदार प्रदर्शन रहा।
ICC Player of the Month Award: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने जून महीने के प्लेयर ऑफ द मंथ (Player of the Month) अवॉर्ड की घोषणा कर दी है। इस बार यह प्रतिष्ठित पुरस्कार साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एडेन मार्करम (Aiden Markram) और महिला वर्ग में वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज (Hayley Matthews) के खाते में गया है। दोनों खिलाड़ियों ने जून महीने में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीमों के लिए यादगार जीत दर्ज कराई थी।
एडेन मार्करम बने प्लेयर ऑफ द मंथ (पुरुष वर्ग)
साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज एडेन मार्करम ने जून महीने में ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 2025 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करते हुए सभी का दिल जीत लिया। मार्करम को उनकी शानदार बल्लेबाजी और ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए जून महीने के ICC Player of the Month अवॉर्ड से नवाजा गया है।
एडेन मार्करम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुश्किल हालात में 207 गेंदों पर 136 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने 282 रनों का लक्ष्य हासिल कर पहली बार WTC का खिताब अपने नाम किया। मार्करम ने कप्तान टेम्बा बावुमा के साथ तीसरे विकेट के लिए 147 रनों की अहम साझेदारी की। इस ऐतिहासिक फाइनल में बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी उन्होंने योगदान दिया और दोनों पारियों में एक-एक विकेट भी चटकाया।
मार्करम ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से इस बार के अवॉर्ड के लिए नामांकित साथी खिलाड़ी कगिसो रबाडा और श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका को पीछे छोड़ा। WTC फाइनल में उनकी पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।
महिला वर्ग में हेली मैथ्यूज का जलवा बरकरार
महिला वर्ग में वेस्टइंडीज महिला टीम की कप्तान हेली मैथ्यूज ने एक बार फिर अपने बेहतरीन प्रदर्शन से ICC Player of the Month (Women’s Category) अवॉर्ड जीत लिया है। खास बात यह है कि हेली मैथ्यूज ने यह अवॉर्ड अपने करियर में चौथी बार जीता है। इससे पहले वह नवंबर 2021, अक्टूबर 2023 और अप्रैल 2024 में भी इस खिताब को अपने नाम कर चुकी हैं।
हेली मैथ्यूज ने जून में घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 104 रन बनाए, जिसमें एक शानदार अर्धशतक भी शामिल है। साथ ही उन्होंने इस सीरीज में चार विकेट भी झटके। इसके बाद टी20 सीरीज में भी हेली मैथ्यूज का शानदार प्रदर्शन जारी रहा। उन्होंने दो अर्धशतकों की मदद से कुल 147 रन बनाए और दो विकेट अपने नाम किए। इसी प्रदर्शन के चलते उन्हें टी20 सीरीज की प्लेयर ऑफ द सीरीज भी घोषित किया गया।
रिकॉर्ड्स की लिस्ट में शामिल हुईं हेली मैथ्यूज
हेली मैथ्यूज महिला क्रिकेट में अब उन गिनी-चुनी खिलाड़ियों में शामिल हो गई हैं, जिन्होंने चार बार ICC Player of the Month का खिताब जीता है। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर यह उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं। इस अवॉर्ड के जरिए हेली मैथ्यूज ने साउथ अफ्रीका की ताजमिन ब्रिट्स और एफी फ्लेचर जैसी मजबूत दावेदारों को पछाड़ दिया।
ICC प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड हर महीने पुरुष और महिला क्रिकेटरों को उनके प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है। इसका मकसद दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को उन खिलाड़ियों से जोड़ना है, जो बेहतरीन प्रदर्शन से अपने देश का मान बढ़ाते हैं। एडेन मार्करम और हेली मैथ्यूज दोनों ने यह सम्मान अपने शानदार खेल से पूरी तरह सिद्ध और सार्थक किया है।