अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने महिला क्रिकेट से जुड़ा एक बड़ा ऐलान किया है। जिम्बाब्वे महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ ऑलराउंडर केलीस एंडलोवू (Kelies Ndhlovu) पर गेंदबाजी करने से तत्काल प्रभाव से बैन लगा दिया गया है।
स्पोर्ट्स न्यूज़: जिम्बाब्वे महिला क्रिकेट टीम की 19 वर्षीय ऑलराउंडर केलीस एंडलोवू पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर तत्काल प्रभाव से बैन लगा दिया गया है। यह फैसला एक स्वतंत्र जांच के बाद लिया गया, जिसमें यह साबित हुआ कि बाएं हाथ की इस स्पिनर का गेंदबाजी एक्शन अवैध है। एंडलोवू को 26 जुलाई को आयरलैंड के खिलाफ बेलफास्ट में खेले गए पहले वनडे के दौरान अंपायरों ने संदिग्ध एक्शन के लिए रिपोर्ट किया था।
क्यों लगा एंडलोवू पर बैन?
केलीस एंडलोवू को 26 जुलाई को बेलफास्ट में खेले गए आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच के दौरान अंपायरों ने संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के चलते रिपोर्ट किया था। इसके बाद उन्हें दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में अपने गेंदबाजी एक्शन का परीक्षण कराना पड़ा। इस जांच में यह पुष्टि हुई कि उनका एक्शन अवैध है।
ICC के बॉलिंग रेगुलेशन आर्टिकल 6.1 के अनुसार, जब तक वह अपने एक्शन को सही नहीं करतीं और पुनः जांच में क्लियर नहीं हो जातीं, तब तक उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने की अनुमति नहीं होगी। इसका मतलब है कि अब उन्हें अपने एक्शन पर काम करना होगा और सुधार के बाद ही गेंदबाजी की वापसी कर पाएंगी।
केलीस एंडलोवू का अब तक का क्रिकेट सफर
- महज 19 साल की उम्र में एंडलोवू ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
- उन्होंने 2023 में आयोजित महिला अंडर-19 T20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे की कप्तानी की थी।
- अब तक उन्होंने 13 वनडे और 51 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
- ODI में उनके नाम 19 विकेट और T20I में 44 विकेट दर्ज हैं।
जिम्बाब्वे महिला क्रिकेट टीम के लिए यह बैन एक बड़ा झटका है, क्योंकि एंडलोवू टीम की प्रमुख गेंदबाजों में से एक रही हैं। उनकी युवा ऊर्जा और प्रदर्शन टीम के लिए अहम रहा है। अब जबकि वह गेंदबाजी नहीं कर पाएंगी, तो टीम को उनकी कमी जरूर खलेगी।