ICC ने महिला T20I बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें भारत की स्टार ओपनर शेफाली वर्मा ने दमदार वापसी की है। शेफाली ने चार पायदान की छलांग लगाते हुए टॉप-10 में अपनी जगह बना ली है और अब वह 9वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
स्पोर्ट्स न्यूज़: आईसीसी (ICC) ने महिला टी20 इंटरनेशनल (T20I) बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने टॉप-10 में एक बार फिर अपनी जगह बना ली है। शेफाली वर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न पांच मैचों की टी20 सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करते हुए जबरदस्त वापसी की। उनके इस प्रदर्शन का सीधा फायदा उन्हें आईसीसी रैंकिंग में मिला और उन्होंने 4 स्थान की छलांग लगाते हुए 9वें स्थान पर कब्जा कर लिया है।
शानदार फॉर्म में नजर आईं शेफाली वर्मा
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई इस रोमांचक सीरीज में शेफाली वर्मा ने कुल 176 रन बनाए, वह भी 158.56 के स्ट्राइक रेट के साथ। शेफाली का यह प्रदर्शन इस बात का सबूत है कि वह टी20 फॉर्मेट में कितनी खतरनाक बल्लेबाज साबित हो सकती हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स के सामने उनका आत्मविश्वास और आक्रामक खेल एक बार फिर देखने को मिला। इसी दमदार खेल की बदौलत शेफाली ने ICC T20I रैंकिंग में टॉप-10 में वापसी कर ली है, जो उनके करियर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
जेमिमा रोड्रिग्स को नुकसान, स्मृति मंधाना टॉप भारतीय बल्लेबाज
इस रैंकिंग में हालांकि जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) को दो स्थान का नुकसान हुआ है और अब वह 14वें पायदान पर पहुंच गई हैं। वहीं भारत की उप-कप्तान और स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) तीसरे स्थान पर कायम हैं। स्मृति मंधाना फिलहाल भारत की ओर से T20I में रैंकिंग में सबसे टॉप पर मौजूद बल्लेबाज बनी हुई हैं।
महिला टी20I बल्लेबाजी रैंकिंग का टॉप-10
- बेथ मूनी (Beth Mooney) - ऑस्ट्रेलिया
- हेली मैथ्यूज (Hayley Matthews) - वेस्टइंडीज
- स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) - भारत
- ताहलिया मैकग्राथ (Tahlia McGrath) - ऑस्ट्रेलिया
- लौरा वोल्वार्ड्ट (Laura Wolvaardt) - साउथ अफ्रीका
- ताजमिन ब्रिट्स (Tazmin Brits) - साउथ अफ्रीका
- चमारी अटापट्टू (Chamari Athapaththu) - श्रीलंका
- सूजी बेट्स (Suzie Bates) - न्यूजीलैंड
- शेफाली वर्मा (Shafali Verma) - भारत
- एलिसा हीली (Alyssa Healy) - ऑस्ट्रेलिया
गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत की स्टार स्पिनर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को एक स्थान का नुकसान झेलना पड़ा है और अब वह तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। वहीं युवा स्पिनर राधा यादव (Radha Yadav) ने तीन स्थान की छलांग लगाकर 15वें पायदान पर अपनी जगह मजबूत कर ली है।
इंग्लैंड की खिलाड़ियों ने रैंकिंग में मचाया धमाल
भले ही इंग्लैंड को भारत के खिलाफ इस ऐतिहासिक सीरीज में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन उनकी खिलाड़ियों ने आईसीसी रैंकिंग में शानदार प्रदर्शन कर सुधार किया है। इंग्लैंड की बल्लेबाज सोफिया डंकले (Sophia Dunkley) को सबसे बड़ा फायदा हुआ है। उन्होंने भारत के खिलाफ सीरीज में 151 रन बनाए और इसी प्रदर्शन के बूते 7 स्थान का फायदा उठाकर वह 19वें स्थान पर आ गई हैं।
इंग्लैंड की ही अनुभवी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट (Tammy Beaumont) ने 19 स्थान की छलांग लगाते हुए 45वें स्थान पर जगह बना ली है। गेंदबाजी रैंकिंग में चार्ली डीन (Charlie Dean) ने भी जबरदस्त प्रदर्शन के चलते 8 स्थान का सुधार किया और अब वह 6वें स्थान पर आ गई हैं।
अरुंधति रेड्डी ने गेंदबाजी और ऑलराउंडर रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग
भारत की ऑलराउंडर अरुंधति रेड्डी (Arundhati Reddy) ने गेंदबाजी रैंकिंग में चार स्थान का सुधार कर 39वें स्थान पर जगह बना ली है। इसके अलावा ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में तो उन्होंने 26 स्थान की लंबी छलांग लगाई और अब वह 80वें पायदान पर काबिज हो गई हैं। यह उनके लिए करियर में आत्मविश्वास बढ़ाने वाला पल है।
आईसीसी महिला टी20I गेंदबाजी रैंकिंग (टॉप-5)
- सोफी एक्लेस्टोन (Sophie Ecclestone) - इंग्लैंड
- म/megan schutt (मेगन शुट) - ऑस्ट्रेलिया
- दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) - भारत
- शबनीम इस्माइल (Shabnim Ismail) - साउथ अफ्रीका
- जेस जॉनसन (Jess Jonassen) - ऑस्ट्रेलिया