भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अपनी पहली पारी 518/5 के स्कोर पर घोषित कर दी। टीम इंडिया की ओर से इस पारी में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और कप्तान शुभमन गिल ने शतकीय पारियां खेलीं।
स्पोर्ट्स न्यूज़: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने रनों की बारिश कर दी। टीम इंडिया ने पहली पारी 518/5 के विशाल स्कोर पर घोषित कर दी। इस पारी में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और डेढ़ दिन में ही विपक्षी टीम को पस्त कर दिया। पहले टेस्ट में पारी और 140 रन से जीत दर्ज करने के बाद भारत अब सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप करने की स्थिति में पहुंच गया है।
राहुल और जायसवाल की जोड़ी ने रखी नींव
टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को सलामी जोड़ी केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने ठोस शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की। राहुल ने 38 रन बनाए, जिसके बाद वे वॉरिकन की गेंद पर पवेलियन लौट गए। राहुल के आउट होने के बाद जायसवाल ने अपनी पारी को संभाला और अगले साझेदार साई सुदर्शन के साथ मिलकर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर कहर बरपा दिया।
जायसवाल-सुदर्शन की धमाकेदार साझेदारी
जायसवाल और सुदर्शन ने दूसरे विकेट के लिए 193 रन की साझेदारी की। दोनों युवा बल्लेबाजों ने तकनीक और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया।साई सुदर्शन ने 87 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 10 चौके शामिल थे। वहीं यशस्वी जायसवाल ने 258 गेंदों पर 175 रन ठोक डाले, जिसमें 22 चौके शामिल रहे।
जायसवाल शानदार लय में दिखे और अपने तीसरे दोहरे शतक से महज 25 रन दूर रह गए, जब वे रन आउट हो गए। उनकी पारी ने भारतीय पारी की नींव इतनी मजबूत कर दी कि विपक्षी गेंदबाजों की सारी योजनाएँ धरी की धरी रह गईं।
कप्तान शुभमन गिल का क्लासिक शतक
जायसवाल के आउट होने के बाद कप्तान शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला। उन्होंने नितीश रेड्डी के साथ चौथे विकेट के लिए 91 रन की तेज साझेदारी की। नितीश ने 54 गेंदों पर 43 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के और 4 चौके शामिल थे। इसके बाद गिल ने ध्रुव जुरेल के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 102 रन जोड़े। ध्रुव 44 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन गिल डटे रहे और अपनी पारी को शतक में तब्दील कर दिया।
गिल ने 196 गेंदों में 16 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 129 रन बनाए। यह बतौर कप्तान उनका पांचवां टेस्ट शतक था। भारत ने अपनी पहली पारी 134.2 ओवरों में 518/5 पर घोषित की। टीम की रणनीति साफ थी — बल्लेबाजों ने रनों का अंबार लगाकर वेस्टइंडीज पर मानसिक दबाव बना दिया।वेस्टइंडीज के लिए जोमेल वॉरिकन सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 33 ओवर में 98 रन देकर 3 विकेट झटके। कप्तान रोस्टन चेज़ को एक विकेट मिला, जबकि अन्य गेंदबाज पूरी तरह नाकाम रहे।