राजस्थान में सीकर पुलिस ने जैसलमेर से आ रही बस में हथियार तस्करी रोकते हुए खाटूश्यामजी थाने का हिस्ट्रीशीटर संजय और पंजाब के सोमदत्त को गिरफ्तार किया; दो पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद।
सीकर: राजस्थान के सीकर जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जैसलमेर से हथियार बेचने आए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। डीएसटी टीम और सदर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों में से एक खाटूश्यामजी थाने का हिस्ट्रीशीटर संजय है, जिस पर हत्या और मारपीट जैसे संगीन अपराधों के कई मामले दर्ज हैं।
बस में हथियार बेचने का प्रयास नाकाम
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पंजाब का कुख्यात बदमाश सोमदत्त अपने हिस्ट्रीशीटर साथी संजय को हथियार बेचने सीकर आ रहा था। जैसलमेर से आ रही बस में बैठे दोनों आरोपियों की योजना पुलिस को पहले से भनक लगी थी। डीएसटी प्रभारी वीरेंद्र यादव ने बीकानेर हाइवे पर नाकाबंदी कर बस को रोका। तलाशी में सोमदत्त के बैग से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। इस कार्रवाई ने अपराधियों की पूरी योजना पर पानी फेर दिया।
सदर थाना प्रभारी इंद्राज मरोडिया ने बताया कि पूछताछ में संजय ने स्वीकार किया कि वह हथियार बेचने के लिए जैसलमेर से आया था। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कंवरपुरा रोड स्थित एक रेजीडेंसी पर दबिश देकर उसे भी गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और दो खाली कारतूस बरामद किए गए।
संजय का आपराधिक इतिहास और गैंग कनेक्शन
गिरफ्तार संजय पर खाटूश्यामजी थाने में हत्या, मारपीट और अवैध हथियार रखने जैसे गंभीर आरोप दर्ज हैं। उस पर 5 हजार रुपये का इनाम भी था। पुलिस के अनुसार, संजय और सोमदत्त का यह मामला पंजाब और राजस्थान के गैंग नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। इस गिरफ्तारी से पुलिस को अपराधियों के नेटवर्क को खंगालने में मदद मिली है।
डीएसटी प्रभारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि शुरुआती जांच में यह भी सामने आया कि सोमदत्त हाल ही में जमानत पर बाहर आया था और वकील की फीस चुकाने के लिए पैसों की सख्त जरूरत थी। इसी कारण वह हथियार बेचने सीकर आया। पुलिस अब दोनों आरोपियों से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों और गैंग नेटवर्क का पता लगा रही है।
पंजाब-राजस्थान गैंग नेटवर्क पर पुलिस का शिकंजा
पुलिस अधिकारियों का मानना है कि पूछताछ में कई और चौंकाने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं। आरोपी सोमदत्त और संजय राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में कई संगीन अपराधों में शामिल रहे हैं। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेकर पूरे पंजाब-राजस्थान गैंग नेटवर्क पर शिकंजा कसने में जुट गई है।
सदर थाना प्रभारी इंद्राज मरोडिया ने कहा कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। डीएसटी टीम और सदर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। अधिकारियों का कहना है कि आगामी दिनों में दोनों आरोपियों से और गहन पूछताछ की जाएगी और उनके अन्य सहयोगियों की पहचान भी की जाएगी।