मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक चौंकाने वाली और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। महज 10 रुपये की चाय के भुगतान को लेकर हुए विवाद में एक दुकानदार ने ग्राहक पर खौलता हुआ पानी फेंक दिया। घटना में युवक गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। यह मामला शहर के हनुमानताल थाना क्षेत्र के मोती नगर इलाके का है और पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
पैसे न देने पर भड़का दुकानदार
जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवक चाय पीने दुकान पर गया था। चाय पीने के बाद उसने दुकानदार मुइद्दीन अंसारी को बताया कि वह पैसे लाना भूल गया है और कुछ देर में घर से लाकर चुका देगा। इस बात पर दुकानदार गुस्से से आगबबूला हो गया और गाली-गलौच करने लगा। जब युवक ने भी पलटकर जवाब दिया, तो अंसारी ने उसे गर्म पानी फेंकने की धमकी दी। जवाब में युवक ने कहा, "फेंक कर देखो।"
गर्म पानी से झुलसा युवक
इस पर तैश में आकर दुकानदार ने दुकान में रखे खौलते पानी से युवक के चेहरे और शरीर पर पानी उड़ेल दिया। युवक दर्द से चीखने लगा। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना के बाद से आरोपी दुकानदार मौके से फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।
समाज में बढ़ रही हिंसा चिंता का विषय
बता दें, यह कोई पहला मामला नहीं है जब मामूली बात पर हिंसा हुई हो। इससे पहले भी देश के अलग-अलग हिस्सों में खाने-पीने की छोटी बातों को लेकर झगड़े और मारपीट की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। जानकारों का मानना है कि समाज में बढ़ती असहिष्णुता ऐसे खतरनाक व्यवहारों को जन्म दे रही है, जिस पर अब सख्त नियंत्रण की जरूरत है।