Columbus

Kanika Kapoor का बड़ा खुलासा: 'सिंगर्स को गानों के सिर्फ 101 रुपये मिलते हैं, कोई पेंशन प्लान भी नहीं'

Kanika Kapoor का बड़ा खुलासा: 'सिंगर्स को गानों के सिर्फ 101 रुपये मिलते हैं, कोई पेंशन प्लान भी नहीं'

फेमस सिंगर कनिका कपूर, जिन्होंने बेबी डॉल और चिट्टियां कलाइयाँ जैसे सुपरहिट गाने दिए हैं, हाल ही में उर्फी जावेद के शो बंक विद उर्फी में पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री की एक चौंकाने वाली सच्चाई से पर्दा उठाया।

Kanika Kapoor: बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर, जिन्हें सुपरहिट गानों ‘बेबी डॉल’ और ‘चिट्टियां कलाइयाँ’ से पहचान मिली, ने हाल ही में भारत की म्यूजिक इंडस्ट्री का चौंकाने वाला सच उजागर किया है। उन्होंने दावा किया कि भारत में सिंगर्स को उनके गानों के लिए उचित भुगतान नहीं मिलता। कई बार तो फीस महज ₹101 होती है।

यह खुलासा उन्होंने फैशन और टीवी पर्सनैलिटी उर्फी जावेद के शो ‘बंक विद उर्फी’ में किया। बातचीत के दौरान कनिका ने न सिर्फ इंडस्ट्री की हकीकत बताई, बल्कि यह भी स्पष्ट किया कि सिंगर्स असल में पैसे कहां से कमाते हैं।

सिंगर्स को गानों के पैसे क्यों नहीं मिलते?

कनिका कपूर ने बताया कि भारत में गाने रिकॉर्ड करने वाले सिंगर्स को वास्तविक भुगतान बहुत कम मिलता है। उन्होंने कहा:

'सिंगर्स को असल में गानों के पैसे नहीं मिलते। मैं आपको सारे कॉन्ट्रैक्ट दिखा सकती हूं, उनमें लिखा होता है कि सिंगर को केवल ₹101 दिए जाएंगे। कंपनियां इसे एहसान की तरह पेश करती हैं। भारत के कई टॉप सिंगर्स भी इस समस्या से गुजर रहे हैं, भले ही उनके गाने सुपरहिट हों। यहां कोई पब्लिशिंग हाउस या मजबूत रॉयल्टी सिस्टम मौजूद नहीं है।' 

इस बयान ने म्यूजिक इंडस्ट्री के उस पहलू पर रोशनी डाली है, जिस पर अब तक कम ही चर्चा हुई है।

सिंगर्स असली कमाई कहां से करते हैं?

जब कनिका से पूछा गया कि फिर सिंगर्स अपनी आजीविका कैसे चलाते हैं, तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि उनकी असली कमाई लाइव शो और कॉन्सर्ट्स से होती है। उन्होंने कहा, अगर आप जिंदा हैं, गा सकते हैं और शो कर पा रहे हैं तो आपको पैसे मिलेंगे। लेकिन कल को अगर कुछ हो गया तो सिंगर्स के लिए कोई पेंशन प्लान नहीं है। जब तक आपकी आवाज है, तब तक कमाई है।

इससे साफ है कि भारत की म्यूजिक इंडस्ट्री में सिंगर्स की आय पूरी तरह उनके एक्टिव करियर और पॉपुलैरिटी पर निर्भर करती है। कनिका कपूर ने 2014 में फिल्म ‘रागिनी एमएमएस 2’ के गाने ‘बेबी डॉल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह गाना चार्टबस्टर साबित हुआ और रातों-रात वह इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम बन गईं।

Kanika Kapoor ने कई हिट गाने दिए, जिनमें शामिल हैं:

  • लवली (हैप्पी न्यू ईयर)
  • चिट्टियां कलाइयाँ (रॉय)
  • देसी लुक (एक पहेली लीला)
  • बीट पे बूटी (ए फ्लाइंग जट्ट)

उनकी आवाज और अनोखे स्टाइल ने उन्हें बॉलीवुड की टॉप फीमेल प्लेबैक सिंगर्स की लिस्ट में शामिल कर दिया। कनिका का बयान केवल व्यक्तिगत अनुभव नहीं है, बल्कि यह भारत की म्यूजिक इंडस्ट्री की एक गंभीर समस्या की ओर इशारा करता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जहां सिंगर्स और सॉन्गराइटर्स को गानों से जीवनभर रॉयल्टी मिलती है, वहीं भारत में यह व्यवस्था अब भी बेहद कमजोर है।

Leave a comment