Columbus

सम्राट चौधरी का वार राहुल-लालू पर साधा निशाना, घुसपैठियों को बचाने का लगाया आरोप

सम्राट चौधरी का वार राहुल-लालू पर साधा निशाना, घुसपैठियों को बचाने का लगाया आरोप

महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा पर बीजेपी ने हमला तेज कर दिया है। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव पर करारा तंज कसते हुए उन्हें ‘चोर-चोर मौसेरे भाई’ बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की यात्रा घुसपैठियों को बचाने का काम कर रही है और दोनों परिवार बिहार व देश की बदहाली के जिम्मेदार हैं।

पटना: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने रविवार को महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर कांग्रेस और राजद पर बड़ा हमला बोला। पटना में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और लालू प्रसाद यादव ने देश और बिहार को बर्बादी की ओर धकेला है। चौधरी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की यात्रा सिर्फ घुसपैठियों को बचाने का साधन है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस परिवार पर बूथ कैप्चरिंग और भ्रष्टाचार के जरिए लोकतंत्र को कलंकित करने का आरोप लगाया।

महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा पर बीजेपी का निशाना

महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर बिहार की सियासत गरमा गई है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा सिर्फ घुसपैठियों को बचाने का जरिया है। चौधरी ने तंज कसा कि बिहार में चोर-चोर मौसेरे भाई मिले हैं, जहां एक ने देश को बर्बाद किया और दूसरे ने बिहार को।

सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी और लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों बिना मेहनत के खुद को जननायक साबित करना चाहते हैं। उन्होंने कर्पूरी ठाकुर का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार असली जननायकों को पहचानता है और कांग्रेस व आरजेडी की राजनीति सिर्फ सत्ता बचाने तक सीमित है।

कांग्रेस पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप

सम्राट चौधरी ने कांग्रेस परिवार पर बूथ कैप्चरिंग का भी आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के ट्विटर हैंडल पर खुद यह स्वीकार किया गया था कि स्वर्गीय राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राजेश खन्ना बूथ कैप्चरिंग में शामिल रहे थे। चौधरी के मुताबिक, कांग्रेस ने लोकतंत्र को कलंकित करने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि 2003 में एसआईआर समीक्षा के दौरान लाखों नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए थे और उस वक्त राबड़ी देवी मुख्यमंत्री थीं। चौधरी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और आरजेडी परिवार गरीबी और भ्रष्टाचार के जिम्मेदार हैं। उन्होंने चारा घोटाले और अलकतरा कांड का उदाहरण देते हुए कहा कि इन घोटालों ने बिहार की छवि को खराब किया।

लालू यादव और राहुल गांधी पर तंज

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू यादव को ‘बिहार का लुटेरा’ बताते हुए कहा कि जो व्यक्ति ऐसे नेता का आशीर्वाद लेकर यात्रा शुरू करता हो, वह राज्य का कल्याण नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि विपक्ष जनता के आशीर्वाद से नहीं, बल्कि बूथ लूटकर चुनाव जीतने का आदी है।

चौधरी ने यह भी कहा कि लालू यादव ने अपने ही बेटे को कान पकड़कर बाहर कर दिया और अब बिहार की जनता सब कुछ देख रही है। उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वे संविधान लेकर घूम रहे हैं, लेकिन उसे पढ़ते नहीं।

सम्राट चौधरी ने कहा कि 30 सितंबर को अंतिम वोटर लिस्ट प्रकाशित होगी और 2025 में बिहार की जनता एक बेहतर सरकार बनाएगी। उन्होंने विपक्ष पर यह कहते हुए निशाना साधा कि उन्हें न संविधान पर भरोसा है, न चुनाव आयोग पर और न ही जनता पर। साथ ही उन्होंने याद दिलाया कि एक समय पूरा विपक्ष, लालू यादव समेत, मंडल कमीशन का विरोध कर चुका था।

 

Leave a comment