Columbus

Khelo India Water Sports Festival 2025: डल लेक पर होगा जल क्रीड़ा महाकुंभ, होगी 24 गोल्ड मेडल की जंग

Khelo India Water Sports Festival 2025: डल लेक पर होगा जल क्रीड़ा महाकुंभ, होगी 24 गोल्ड मेडल की जंग

भारत का पहला खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2025 (Khelo India Water Sports Festival) 21 से 23 अगस्त तक श्रीनगर के प्रसिद्ध डल लेक में आयोजित होगा। तीन दिनों तक चलने वाले इस भव्य आयोजन में देशभर से आए 409 एथलीट हिस्सा लेंगे, जिनमें से 202 महिलाएं होंगी। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध डल लेक में 21 से 23 अगस्त तक पहला खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल (KIWSF) 2025 आयोजित होने जा रहा है। इस तीन दिवसीय आयोजन में देशभर से आए 400 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और कुल 24 गोल्ड मेडल दांव पर होंगे। प्रतियोगिता में रोइंग, कैनोइंग और कयाकिंग जैसी ओलंपिक स्पर्धाओं में खिलाड़ी अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे।

यह फेस्टिवल खास इसलिए भी है क्योंकि यह पहला संयुक्त ओपन-एज कैटेगरी चैंपियनशिप होगा, जिसमें कयाकिंग और कैनोइंग की सभी 14 स्पर्धाएं और रोइंग की 10 स्पर्धाएं शामिल की गई हैं। खेलों को और रोमांचक बनाने के लिए इसमें तीन डेमोंस्ट्रेशन इवेंट्स भी होंगे—वाटर स्कीइंग, शिकारा बोट स्प्रिंट और ड्रैगन बोट रेस।

जल क्रीड़ा की नई दिशा

यह पहला ऐसा संयुक्त ओपन-एज टूर्नामेंट होगा जिसमें कयाकिंग और कैनोइंग की सभी 14 तथा रोइंग की 10 स्पर्धाएं शामिल होंगी। आयोजक समिति ने बताया कि प्रतियोगिता का कोर्स सभी अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है। खिलाड़ियों और दर्शकों के आकर्षण को और बढ़ाने के लिए तीन डेमोंस्ट्रेशन इवेंट्स भी शामिल किए गए हैं:

  • वॉटर स्कीइंग
  • शिकारा बोट स्प्रिंग
  • ड्रैगन बोट रेस

इन इवेंट्स का उद्देश्य केवल प्रतिस्पर्धा ही नहीं बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा देना है।

36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की भागीदारी

फेस्टिवल में 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इनमें मध्य प्रदेश, हरियाणा, ओडिशा और केरल जैसी टीमें मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं।

  • सबसे बड़ी टीम: मध्य प्रदेश (44 एथलीट)
  • महत्वपूर्ण टीमें: हरियाणा (37), ओडिशा (34), केरल (33)
  • सबसे छोटी टीमें: गुजरात, पुडुचेरी और पश्चिम बंगाल

आयोजन समिति की प्रबंधक और पूर्व विश्व कप कैनोइस्ट बिल्कीस मीर ने कहा,चूंकि सर्विसेज टीम हिस्सा नहीं ले रही है, इसलिए अलग-अलग राज्यों के खिलाड़ियों के बीच मुकाबला बेहद दिलचस्प होगा। यह आयोजन जम्मू-कश्मीर में खेलों और पर्यटन दोनों के लिए नए अवसर पैदा करेगा।

क्वालीफिकेशन और तैयारी

कयाकिंग और कैनोइंग: नवंबर 2024 में टिहरी (उत्तराखंड) में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता क्वालीफायर रही। उसमें शीर्ष 15 खिलाड़ी (सिंगल्स/डबल्स) और शीर्ष 8 टीमें (टीम इवेंट्स) इस फेस्टिवल के लिए चुनी गईं। मार्च 2025 में भोपाल में हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता से शीर्ष 8 खिलाड़ी क्वालीफाई कर पाए। इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इनमें सबसे बड़ा नाम है अर्जुन लाल जाट, जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाग लिया था और एशियाई खेल 2022 (हांगझोउ) में लाइटवेट डबल स्कल्स में रजत पदक जीता था।

28 वर्षीय जाट, जो दिल्ली से खेलेंगे, ने कहा: यह मेरा पहला खेलो इंडिया इवेंट है और मैं मेंस सिंगल्स स्कल्स में उतरूंगा। ऐसे आयोजन न सिर्फ खिलाड़ियों को मौका देते हैं बल्कि जम्मू-कश्मीर जैसे क्षेत्रों को भी वैश्विक खेल मानचित्र पर लाते हैं।

Leave a comment