कटनी के कैमोर में भाजपा नेता नीलेश रजक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद तनाव फैल गया और एक आरोपी के पिता ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर जांच शुरू कर दी है।
कटनी: मध्य प्रदेश के कटनी जिले के कैमोर नगर में मंगलवार को हुई भाजपा नेता नीलेश रजक की दिनदहाड़े हत्या ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। बाइक सवार दो नकाबपोश हमलावरों ने उन्हें नजदीक से गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और परिजनों ने छह घंटे तक चक्काजाम किया। वहीं, हत्या के कुछ ही घंटों बाद एक आरोपी के पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे मामला और गंभीर हो गया है।
बैंक के पास दिनदहाड़े युवक की हत्या
घटना मंगलवार सुबह करीब 11 बजे कैमोर के बैंक ऑफ बड़ौदा के पास हुई। नीलेश रजक, जो भाजपा पिछड़ा वर्ग मंडल अध्यक्ष और बजरंग दल के पूर्व पदाधिकारी थे, अपनी बाइक से बाजार जा रहे थे। तभी बाइक पर आए दो नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोककर सीने में गोली दाग दी।
गोली लगते ही रजक सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पूरी घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच तेज कर दी है।
आरोपी के पिता ने की आत्महत्या

पुलिस ने शुरुआती जांच में दो आरोपियों की पहचान प्रिंस जोसेफ (30) और अकरम खान (33) के रूप में की है। दोनों फरार हैं। इस बीच, घटना के कुछ ही घंटे बाद आरोपी प्रिंस जोसेफ के पिता नेल्सन जोसेफ ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी।
परिजनों के मुताबिक, नेल्सन सुबह सामान्य रूप से घर लौटे थे और कुछ ही देर बाद अपने कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया। जब काफी देर तक वे बाहर नहीं आए, तो परिवार ने झांककर देखा और उन्हें फंदे से लटका पाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
कैमोर में थाना प्रभारी पर कार्रवाई
मामले की गंभीरता को देखते हुए कटनी एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने कैमोर थाना प्रभारी अरविंद चौबे और प्रधान आरक्षक प्रेमशंकर पटेल को लाइन अटैच कर दिया है। इसके साथ ही जबलपुर डीआईजी अतुल सिंह ने कैमोर में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
इलाके में एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए शहर को सुरक्षा घेरे में ले लिया है।
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
हत्या के बाद परिजनों और समर्थकों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इंकार करते हुए विजयराघवगढ़ अस्पताल के बाहर छह घंटे तक चक्काजाम किया। उनकी मांग थी कि पुलिस आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करे।
मौके पर विधायक संजय पाठक पहुंचे और परिजनों को समझाने की कोशिश की। वहीं, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से बातचीत कर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।












