टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अंजुम फकीह इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'छोरियां चली गांव' को लेकर चर्चा में हैं। इस सीरीज में अंजुम का गांव की मजबूत और बिंदास लड़की वाला अवतार देखने को मिलेगा, जिसे लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित हैं।
एंटरटेनमेंट: टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस अंजुम फकीह (Anjum Fakih) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। जी टीवी के हिट शो ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) में सृष्टि अरोड़ा का किरदार निभाकर अंजुम फकीह ने घर-घर में अपनी खास पहचान बनाई। अंजुम फकीह अपने बेबाक अंदाज और बिंदास व्यक्तित्व के लिए जानी जाती हैं, लेकिन इस बार वह अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं।
रोहित जाधव से कर चुकी थीं अपने रिश्ते का खुलासा
साल 2022 में अंजुम फकीह ने पब्लिकली ये कबूल किया था कि वह रोहित जाधव को डेट कर रही हैं। रोहित का कोई संबंध एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से नहीं है। दोनों के रिश्ते की खबरें फैंस के बीच खूब वायरल हुई थीं। अंजुम तब अपने रिश्ते को लेकर काफी खुश नजर आती थीं और उन्होंने इस प्यार को दुनिया से छिपाया नहीं।
साल 2024 की शुरुआत में ही यह चर्चा तेज हो गई थी कि अंजुम फकीह और रोहित जाधव का ब्रेकअप हो चुका है। हालांकि उस समय अंजुम ने इस पर खुलकर कोई बयान नहीं दिया था। लेकिन अब खुद अंजुम ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए अपने ब्रेकअप को लेकर साफ-साफ बात रखी है।
ब्रेकअप पर अंजुम फकीह का रिएक्शन
अंजुम फकीह ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने टूटे रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा, जब हम प्यार में पड़ते हैं, तो उसे पूरे दिल से स्वीकार करते हैं। ऐसे में जब ब्रेकअप होता है, तो उसे भी उसी सकारात्मकता के साथ अपनाना चाहिए। ब्रेकअप के बाद मायूस होने या खुद को कमजोर महसूस करने की कोई जरूरत नहीं है।
अंजुम ने आगे कहा कि, जहां रिश्ते होते हैं, वहां अनबन भी होती है। हर रिश्ते की एक उम्र होती है और प्यार में ब्रेकअप आना भी उसी प्रक्रिया का हिस्सा है।"
उन्होंने बताया कि जब उनका ब्रेकअप हुआ तो उन्होंने इसे बहुत सामान्य तरीके से स्वीकार किया।
ब्रेकअप की बात कबूलने में नहीं छिपाई कोई झिझक
अंजुम फकीह ने बड़ी ही सादगी से कहा, मेरा ब्रेकअप काफी पहले हो गया था। लेकिन मैं अपनी जिंदगी की हर बात खुले दिल से कहती हूं। जब मेरे रिश्ते की खबरें आई थीं, तो मैंने बताने में झिझक नहीं की थी, तो अब अलग हुए हैं, तो इसमें भी कुछ छिपाने जैसा नहीं है। अंजुम ने ये भी बताया कि वह अभी भी प्यार में विश्वास रखती हैं और जिंदगी में आगे बढ़ना चाहती हैं।
अंजुम का यह पॉजिटिव और मैच्योर अप्रोच फैंस को खूब पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस उनकी सोच और बयानों की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, अंजुम जैसी सोच हर इंसान को रखनी चाहिए। प्यार में जितना दिल लगाएं, ब्रेकअप के बाद उतना ही ठंडे दिमाग से फैसले लें।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अंजुम फकीह जल्द ही ‘छोरियां चली गांव’ में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वे लगातार नए प्रोजेक्ट्स में काम कर रही हैं। टीवी इंडस्ट्री में अंजुम को ‘कुंडली भाग्य’ के सृष्टि के किरदार ने नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। इसके साथ ही अंजुम फकीह ओटीटी और वेब सीरीज में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं।