Pune

Labubu Doll विवाद: अर्चना गौतम का दावा- 'घर लाते ही गई पिता की जान, न करें इसे खरीदने की भूल!'

Labubu Doll विवाद: अर्चना गौतम का दावा- 'घर लाते ही गई पिता की जान, न करें इसे खरीदने की भूल!'

बॉलीवुड स्टार्स के बीच Labubu Doll (लाबुबू डॉल) का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। खासकर अनन्या पांडे, उर्वशी रौतेला जैसी कई एक्ट्रेसेस को इस अजीबोगरीब दिखने वाली गुड़िया को अपने बैग पर लटकाकर फ्लॉन्ट करते हुए बार-बार देखा जा रहा है।

Archana Gautam On Labubu Doll: इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के बीच Labubu Doll का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। अनन्या पांडे, उर्वशी रौतेला जैसी कई बड़ी एक्ट्रेसेस इस गुड़िया को अपने बैग पर टांगकर स्टाइल स्टेटमेंट बना चुकी हैं। हालांकि जहां एक ओर सितारे इसे क्यूट और ट्रेंडी मान रहे हैं, वहीं दूसरी ओर टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 16 फेम अर्चना गौतम ने इसे लेकर बेहद डरावना खुलासा किया है।

अर्चना गौतम का कहना है कि यह Labubu Doll एक हॉन्टिड डॉल है, यानी इसके साथ कुछ भूतिया या अपशकुनी घटनाएं जुड़ी हुई हैं। अर्चना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस डॉल को लेकर एक ऐसा किस्सा साझा किया, जिसने फैंस के बीच हलचल मचा दी है।

‘Labubu Doll से जुड़ा है खौफनाक अनुभव’: अर्चना गौतम

हाल ही में अर्चना गौतम ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में उन्होंने Labubu Doll को बेहद डरावनी और मनहूस बताया। अर्चना ने कहा कि उनके एक रिश्तेदार की दोस्त ने हाल ही में ये डॉल खरीदी थी। लेकिन इस डॉल के घर में आते ही उनकी जिंदगी में अजीबोगरीब घटनाएं शुरू हो गईं।

अर्चना ने खुलासा किया, मेरी एक रिश्तेदार की दोस्त ने Labubu Doll खरीदी थी। डॉल के घर आते ही उसकी जिंदगी में अशुभ घटनाएं शुरू हो गईं। उसकी तय हो चुकी शादी अचानक टूट गई। इससे भी ज्यादा डरावनी बात ये है कि जिस दिन ये डॉल उनके घर आई, ठीक अगले दिन उसके पिता की मौत हो गई।

‘यह डॉल सब कुछ बिगाड़ देती है’ - अर्चना गौतम की चेतावनी

अर्चना गौतम ने अपने फॉलोअर्स को इस डॉल से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि, लोगों को इस डॉल को नहीं खरीदना चाहिए। ये कोई अच्छी चीज नहीं है। इसके आने से सबकुछ बर्बाद हो जाता है। शादी टूटना, पिता की मौत जैसी घटनाएं किसी के साथ भी हो सकती हैं। मेरी सलाह है कि इससे दूर ही रहें।

अर्चना के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस भी मिश्रित प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग इसे सिर्फ अंधविश्वास कह रहे हैं तो कुछ लोगों का मानना है कि कई बार ऐसी चीजों से वाकई नेगेटिव एनर्जी घर में आ जाती है।

आखिर क्या है Labubu Doll?

अगर आप सोच रहे हैं कि आखिर Labubu Doll क्या है, तो आपको बता दें कि ये कोई आम डॉल नहीं बल्कि एक फिक्शनल कैरेक्टर है। इसे 2015 में हांगकांग के आर्टिस्ट कासेंग लुआंग ने डिजाइन किया था। इस डॉल का डिजाइन नॉर्डिक फेयरी टेल्स (परियों की कहानियों) से प्रेरित है। बाद में चीन की मशहूर कंपनी Pop Mart ने इसे Blind Box फॉर्मेट में लॉन्च किया।

Pop Mart ने इसे कलेक्टर्स आइटम के तौर पर बेचना शुरू किया और देखते ही देखते ये डॉल युवाओं और खासकर सेलेब्रिटीज के बीच ट्रेंड बन गई। यह डॉल छोटी, रंग-बिरंगी और अजीबोगरीब शक्ल की होती है, जिसे लोग बैग, कमरे या डेस्क की सजावट के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।

फैशन या अंधविश्वास? Labubu Doll को लेकर सोशल मीडिया पर बहस

जहां एक ओर Labubu Doll को सेलेब्रिटी कल्चर में एक ‘क्यूट कलेक्टेबल’ के तौर पर देखा जा रहा है, वहीं अर्चना गौतम के बयान के बाद यह चर्चा का विषय बन गया है कि क्या वाकई यह डॉल मनहूस या हॉन्टिड हो सकती है? कुछ लोगों का कहना है कि हर व्यक्ति के अनुभव अलग होते हैं और इसे अंधविश्वास से जोड़ना सही नहीं। वहीं कुछ लोग यह भी मान रहे हैं कि कई बार नेगेटिव एनर्जी से जुड़ी चीजें अनजाने में हमारे जीवन में असर डाल सकती हैं।

Leave a comment