Columbus

मौसम का कहर: कुल्लू में बादल फटने से मची भारी तबाही, पुल और दुकानें बहीं

मौसम का कहर: कुल्लू में बादल फटने से मची भारी तबाही, पुल और दुकानें बहीं

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में मौसम का कहर एक बार फिर भारी पड़ा है। सोमवार देर रात लगघाटी के समाना में बादल फटने (Cloudburst in Kullu) की घटना ने क्षेत्र में तबाही मचा दी। अचानक आई इस आपदा में तीन दुकानें और एक बाइक बह गई, जबकि कई खेतों को भारी नुकसान हुआ है। 

Kullu Cloudburst: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में बीती रात हुई भारी बारिश ने तबाही मचा दी। लगघाटी के समाना क्षेत्र में बादल फटने की घटना से तीन दुकानें और एक बाइक बाढ़ की चपेट में बह गईं। इस आपदा से आसपास के खेत भी बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, जिससे स्थानीय किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है।फिलहाल जिला प्रशासन नुकसान का आकलन करने में जुटा हुआ है। 

वहीं, बादल फटने से आई बाढ़ के कारण सरवरी नाला उफान पर है। इसके चलते भूतनाथ मंदिर के पास बस स्टैंड को जोड़ने वाली सड़क में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं। यहां डंगा (सुरक्षा दीवार) भी नदी में समाने की कगार पर पहुंच गया है, जिससे हालात और बिगड़ने का खतरा बना हुआ है।

भारी बारिश से मची तबाही

बीती रात करीब दो बजे अचानक बादल फटने से समाना क्षेत्र में नाले का पानी बेकाबू हो गया। तेज आवाज और पानी के बहाव के डर से ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकल आए। गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी तरह की जानी नुकसान की खबर नहीं है। हालांकि, तेज बारिश और मलबे ने लोगों के घरों और दुकानों को नुकसान पहुंचाया।

स्थानीय प्रशासन ने जानकारी दी है कि मलबा कई घरों में घुस गया है, जबकि खेतों में लगी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। बादल फटने के बाद सरवरी नाला खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। इसके चलते भूतनाथ मंदिर के पास बस स्टैंड को जोड़ने वाली सड़क में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं। यहां सड़क किनारे बने डंगे (रिटेनिंग वॉल्स) नदी में समाने की कगार पर हैं।

इसी तरह, हनुमान बाग को जोड़ने वाला पैदल पुल भी बहाव की चपेट में आ गया और टूटने की कगार पर पहुंच गया है। सरवरी क्षेत्र का एक और पैदल पुल भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है।

प्रशासन सतर्क, लोगों को निकाला गया सुरक्षित

लगघाटी और सरवरी क्षेत्र में स्थिति बिगड़ते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया। उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रवीश ने बताया कि प्रशासन ने नदी-नालों के किनारे रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है। खासतौर पर झुग्गियों में रह रहे परिवारों को तुरंत निकालकर सुरक्षित जगहों पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि नुकसान का आकलन जारी है और राहत कार्य तेजी से चल रहे हैं।

भारी बारिश और खराब मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंगलवार को कुल्लू जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। बस सेवाएं भी कई इलाकों में बाधित हुई हैं और कुछ सड़कें पूरी तरह बंद पड़ी हैं। उपायुक्त ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे नदी-नालों से दूर रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें।

Leave a comment