मनीषा रानी इन दिनों सरगुन मेहता और रवि दुबे के शो हाल-ए-दिल में अपने शानदार अभिनय के लिए खूब तारीफें बटोर रही हैं। पहले से ही उनके चुलबुले अंदाज के फैंस दीवाने थे, और अब उनकी एक्टिंग ने भी लोगों का दिल जीत लिया है। इसी बीच मनीषा ने अपनी कुछ नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं।
एंटरटेनमेंट: टीवी की चुलबुली अदाकारा मनीषा रानी इन दिनों अपने अभिनय और अंदाज को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। 'बिग बॉस ओटीटी 2' और 'झलक दिखला जा 11' से घर-घर में अपनी पहचान बना चुकीं मनीषा फिलहाल सरगुन मेहता और रवि दुबे के शो 'हाल-ए-दिल' में नजर आ रही हैं और अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत रही हैं। इसी बीच मनीषा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरें साझा कीं, जिन पर इंटरनेट यूजर्स ने मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दी हैं।
ऑफ-शोल्डर ड्रेस में दिखीं बेहद ग्लैमरस
मनीषा ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें वह ऑफ-शोल्डर गाउन में नजर आ रही हैं। गोल्डन मोतियों की कढ़ाई वाला यह आउटफिट उनके लुक को बेहद स्टनिंग बना रहा है। उनकी मुस्कान और आंखों में झलकती शरारत ने फैंस को दीवाना कर दिया। खासकर चौथी तस्वीर पर तो सोशल मीडिया यूजर्स ने दिल खोलकर प्यार बरसाया।
एक यूजर ने लिखा, बस कर यार, कहीं प्यार न हो जाए।” वहीं दूसरे ने कहा, “चौथी फोटो में तो आपका जादू सिर चढ़कर बोल रहा है।” मनीषा ने इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, “क्या आप सच में मेरी आंखों में देख रहे हैं? और इस कैप्शन ने फैंस को और भी मदहोश कर दिया।
ट्रोल्स ने साधा निशाना, बोले- ‘इज्जत क्यों खराब कर रही हो?’
जहां एक तरफ फैंस ने मनीषा की तारीफ में कोई कसर नहीं छोड़ी, वहीं दूसरी ओर कुछ यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल भी किया। एक यूजर ने कहा, “प्लीज ये तस्वीरें डिलीट करो, तुम्हारी सादगी ज्यादा अच्छी लगती है।” वहीं किसी ने लिखा, “साड़ी या सलवार में ज्यादा सुंदर दिखती हो, यह वेस्टर्न ड्रेस जरूरत से ज्यादा वल्गर लग रही है।
एक अन्य यूजर ने कहा, तुम्हारी मासूमियत ही तुम्हारी खूबसूरती है, इसे ऐसे लुक्स से खराब मत करो।” हालांकि मनीषा ने अभी तक इन कमेंट्स का कोई जवाब नहीं दिया है, लेकिन उनका आत्मविश्वास और स्टाइल यह साबित करता है कि वह अपनी पसंद से समझौता नहीं करने वाली हैं।
मनीषा रानी का करियर ग्राफ लगातार ऊंचा
मनीषा रानी का सफर काफी दिलचस्प रहा है। 'बिग बॉस ओटीटी 2' से जबरदस्त लोकप्रियता पाने के बाद उन्होंने 'झलक दिखला जा 11' में अपनी डांस परफॉर्मेंस से फैंस को दीवाना बना दिया। इस शो की ट्रॉफी अपने नाम करने के बाद वह सीधे यूट्यूब शो 'हाल-ए-दिल' में पहुंच गईं, जहां उनकी एक्टिंग भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।
मनीषा की चुलबुली छवि और बेबाक अंदाज सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा में रहता है। वह अपने इंस्टाग्राम रील्स और फोटोज से लगातार फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं।
फैंस का मिला सपोर्ट, बोले- ‘तुम पर हर लुक सूट करता है’
जहां कुछ लोग मनीषा को ट्रोल कर रहे हैं, वहीं उनके सच्चे प्रशंसक उनका खुलकर समर्थन भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, आप जो पहनें, उसमें कॉन्फिडेंस झलकता है, यही आपकी सबसे बड़ी खूबसूरती है। एक और फैन ने कहा, “तुम देसी भी हो और क्लासी भी, तुम्हें रोकने की कोशिश करने वालों की नहीं सुनना चाहिए।” दरअसल मनीषा की सोशल मीडिया मौजूदगी से साफ जाहिर है कि वह अपने फैशन एक्सपेरिमेंट्स और आत्मविश्वास के दम पर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं।
मनीषा रानी की लोकप्रियता को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि वह जल्दी ही किसी बड़े टीवी शो या फिल्म में नजर आ सकती हैं। उनका फैन बेस लगातार बढ़ता जा रहा है, और यही वजह है कि वह हर प्लेटफॉर्म पर छाई रहती हैं।