Columbus

NEET UG Round 2 Result 2025: राउंड-2 रिजल्ट घोषित, MCC ने दी रिपोर्टिंग की अंतिम तारीख

NEET UG Round 2 Result 2025: राउंड-2 रिजल्ट घोषित, MCC ने दी रिपोर्टिंग की अंतिम तारीख

NEET UG Counselling 2025 राउंड-2 रिजल्ट 17 सितंबर को घोषित कर दिया गया। जिन छात्रों को सीट आवंटित हुई है उन्हें 18 से 25 सितंबर तक कॉलेज में रिपोर्ट कर एडमिशन लेना होगा। दस्तावेज़ों के साथ समय पर रिपोर्टिंग जरूरी।

NEET UG Result 2025: मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) ने NEET UG Counselling 2025 के दूसरे चरण का रिजल्ट 17 सितंबर 2025 को जारी कर दिया है। इस राउंड में जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित की गई है उन्हें 18 से 25 सितंबर के बीच अपने-अपने आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट कर प्रवेश लेना होगा। निर्धारित समय में प्रवेश नहीं लेने वाले छात्रों की सीट कैंसिल कर दी जाएगी।

कहां देखें रिजल्ट

जिन छात्रों ने NEET UG Round 2 Counselling में भाग लिया है वे अपना रिजल्ट MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। MCC ने रिजल्ट का सीधा लिंक भी उपलब्ध कराया है। उम्मीदवार लॉगिन करने के बाद पीडीएफ डाउनलोड करके यह देख सकते हैं कि उन्हें कौन-सा कॉलेज आवंटित हुआ है।

राउंड 2 काउंसिलिंग की प्रक्रिया

एमसीसी ने राउंड 2 काउंसिलिंग के लिए 14 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन लिया था। इसके बाद Choice Filling और Locking की प्रक्रिया 14 से 15 सितंबर तक चली। अब रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्रों को आवंटित कॉलेज में जाकर रिपोर्ट करना होगा।

रिजल्ट ऐसे चेक करें

उम्मीदवार MCC की वेबसाइट पर नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं।

  • सबसे पहले mcc.nic.in पर जाएं।
  • वहां UG Medical लिंक पर क्लिक करें।
  • Current Events सेक्शन में Provisional Result for Round 2 of UG Counselling 2025 पर क्लिक करें।
  • पीडीएफ फाइल खुल जाएगी।
  • यहां आप अपनी All India Rank के अनुसार देख सकते हैं कि आपको कौन सा कॉलेज मिला है।

आपत्ति दर्ज करने का मौका

अगर किसी उम्मीदवार को रिजल्ट में कोई त्रुटि दिखाई देती है तो वह 18 सितंबर सुबह 10 बजे तक अपनी आपत्ति ईमेल के माध्यम से भेज सकता है। MCC ने इसके लिए ईमेल आईडी ([email protected]) जारी की है। अगर निर्धारित समय तक कोई आपत्ति नहीं आती तो इस रिजल्ट को ही फाइनल माना जाएगा।

एडमिशन शेड्यूल

जिन छात्रों को दूसरे राउंड में सीट मिली है उन्हें 18 से 25 सितंबर 2025 तक संस्थान में जाकर रिपोर्ट करना होगा। इस दौरान कॉलेज में Document Verification भी किया जाएगा। इसलिए छात्रों को सभी आवश्यक दस्तावेज पहले से तैयार रखने की सलाह दी जाती है।

जरूरी डॉक्युमेंट्स

नीट यूजी एडमिशन के लिए रिपोर्टिंग के समय निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

  • NEET UG Scorecard
  • NEET Admit Card
  • 10वीं प्रमाण पत्र और मार्कशीट
  • 12वीं प्रमाण पत्र और मार्कशीट
  • पहचान पत्र (आधार/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट)
  • आठ पासपोर्ट साइज फोटो
  • Provisional Allotment Letter
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

MBBS सीटों की संख्या बढ़ी

इस साल MBBS एडमिशन के लिए सीट मैट्रिक्स में बदलाव हुआ है। नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) की ओर से 6,850 सीटें बढ़ाई गई हैं जबकि 1,000 सीटें हटाई गई हैं। अब देशभर में MBBS सीटों की कुल संख्या बढ़कर 1,23,700 हो गई है। यह मेडिकल के छात्रों के लिए बड़ी राहत की खबर है।

Leave a comment