बिहार में अपराधों की बढ़ती घटनाओं को लेकर राज्य की राजनीति गर्म है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के दो बड़े नेता—पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव—ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा है। दोनों नेताओं ने राज्य में कानून व्यवस्था को विफल बताते हुए सरकार को 'नकलची' और मुख्यमंत्री को 'अचेत' बताया। साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने की मांग की।
बिहार में महा-महा महाजंगलराज कायम
तेज प्रताप यादव ने राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि बिहार में अब महा-महा-महा-महा महाजंगलराज जैसी स्थिति बन चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधी सड़कों पर बेखौफ तांडव मचा रहे हैं, जबकि नीतीश सरकार सिर्फ तमाशबीन बनी हुई है।
तेज प्रताप ने कहा, अब किसी पर कोई नियंत्रण नहीं है। नीतीश कुमार से अब शासन नहीं चल पा रहा है। पूरा सिस्टम खत्म हो गया है। अगर सरकार अपराध रोकने में अक्षम है तो उसे इस्तीफा दे देना चाहिए।
नीतीश सरकार नकलची
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हाल में की गई घोषणाओं को लेकर भी तेज प्रताप यादव ने हमला बोला। उन्होंने कहा, चुनाव पास आते ही घोषणाएं शुरू हो जाती हैं। अगर जनता को फ्री में कुछ देना ही था, तो पहले क्यों नहीं किया गया? उन्होंने सरकार को “नकलची सरकार” बताते हुए कहा कि जो वादे तेजस्वी कर चुके हैं, नीतीश सरकार अब उन्हें ही दोहराकर प्रचार कर रही है।
बिजली सब्सिडी पर भी आरजेडी नेताओं ने कटाक्ष किया। तेजस्वी और तेज प्रताप ने कहा कि नीतीश कुमार पहले फ्री बिजली को गलत बताते थे, लेकिन अब उन्होंने भी 200 यूनिट फ्री बिजली की घोषणा कर दी। यह दिखाता है कि सरकार के पास न तो कोई नीति है, न विजन।
तेजस्वी यादव का सीधा वार
तेजस्वी यादव ने भी राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं। बिहार उनके नियंत्रण से बाहर हो चुका है। अपराधी अब सम्राट बन गए हैं। राज्य में डर और असुरक्षा का माहौल है।
तेजस्वी ने बिहार पुलिस के हालिया बयान की आलोचना करते हुए कहा कि मानसून के कारण अपराध बढ़ते हैं, यह कहकर पुलिस ने भी अपने कर्तव्यों से हाथ खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार जनता की सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रही है।
ललन सिंह की मटन पार्टी पर हमला
तेज प्रताप यादव ने जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह पर सांस्कृतिक मूल्यों के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, सावन में मटन-मुर्गा खाते हैं और दिखावे के लिए रामजी का नाम लेते हैं। यह दोहरी राजनीति है।
इस मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने भी कहा कि भाजपा अब कहेगी कि मटन खिला कर पुण्य कमा रहे हैं। क्या यही भारतीय संस्कृति है? उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ललन सिंह के बयान पर सवाल करने की मांग की।
क्या मोदी जी बिहार में सिर्फ वोट लेने आते हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित बिहार दौरे को लेकर भी तेजस्वी यादव ने तीखे सवाल उठाए। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री को राज्य में हो रही हत्याओं और अपराध की घटनाओं पर बात करनी चाहिए। क्या वे केवल वोट लेने आते हैं? तेजस्वी ने कहा कि जिन लोगों की हत्या हुई है, प्रधानमंत्री को उनसे मिलना चाहिए और कानून व्यवस्था की बदहाली पर केंद्र की भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए।
आरजेडी ने दिखाया आक्रामक तेवर
बिहार में बढ़ते अपराधों को लेकर आरजेडी पूरी तरह हमलावर है। तेजस्वी और तेज प्रताप यादव ने एक सुर में नीतीश सरकार को घेरते हुए कहा कि राज्य की जनता डर के साए में जी रही है। उन्होंने सरकार पर जनहित की अनदेखी करने और विपक्ष की घोषणाओं की नकल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार अपने कार्यकाल के अंतिम चरण में है और चुनावी जुमलों के सहारे चल रही है।