Columbus

नेपाल की टीम एशिया कप 2025 में क्यों नहीं खेल रही? जानिए वजह

नेपाल की टीम एशिया कप 2025 में क्यों नहीं खेल रही? जानिए वजह

एशिया कप 2025 अब बिल्कुल करीब है और इसमें हिस्सा लेने वाली सभी टीमें वेन्यू पर पहुंचकर अपनी तैयारी कर रही हैं। पहला मुकाबला 9 सितंबर से खेला जाएगा, जिसमें अफगानिस्तान और हांगकांग की टीमें आमने-सामने होंगी।

स्पोर्ट्स न्यूज़: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से हो रहा है। इस बार टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच होगा। हालांकि, इस बार फैंस के बीच एक सवाल भी उठ रहा है: नेपाल की टीम एशिया कप में क्यों नहीं खेल रही है, जबकि पिछली बार यह टीम इस टूर्नामेंट का हिस्सा थी। आइए इस खबर में विस्तार से जानते हैं।

एशिया कप 2025: पहली बार आठ टीमों का टूर्नामेंट

इस बार एशिया कप में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। यह पहली बार है जब एशिया कप में इतनी टीमें शामिल हो रही हैं। पिछले साल 2023 में, इस टूर्नामेंट में केवल छह टीमें खेली थीं और नेपाल उस बार इसका हिस्सा रही थी। हालांकि, इस बार जब टीमों की संख्या बढ़कर आठ हो गई, नेपाल की टीम इस बार बाहर रह गई। 

इसका मुख्य कारण क्वालिफिकेशन प्रक्रिया और फॉर्मेट में बदलाव है। एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है। इसमें कुल आठ टीमें हैं, जिनमें से पांच टीमों को डायरेक्ट एंट्री मिली है। ये टीमें हैं:

  • भारत
  • पाकिस्तान
  • बांग्लादेश
  • अफगानिस्तान
  • श्रीलंका

इन टीमों को डायरेक्ट एंट्री का कारण उनका पिछले कुछ सालों में शानदार प्रदर्शन और रैंकिंग में ऊँचा स्थान होना है। खास तौर पर अफगानिस्तान को अब छोटी टीम मानना मुश्किल हो गया है, क्योंकि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। बाकी तीन स्पॉट्स के लिए एसीसी प्रीमियर कप 2024 का आयोजन किया गया था। इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया और इन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया। नेपाल की टीम को ग्रुप A में रखा गया।

नेपाल ने अपने ग्रुप के सभी मैचों में शानदार प्रदर्शन किया और हांगकांग, कतर, साउदी अरब और मलेशिया को मात दी। इस प्रदर्शन के कारण नेपाल ग्रुप में पहले स्थान पर रही।

सेमीफाइनल में हार से छाया संकट

ग्रुप चरण में शानदार प्रदर्शन के बाद नेपाल का सामना सेमीफाइनल में यूएई से हुआ। दुर्भाग्यवश, नेपाल इस मुकाबले में हार गई। यूएई और ओमान ने एसीसी प्रीमियर कप का फाइनल खेला और दोनों को एशिया कप में अपनी जगह पक्की मिली। अब केवल एक आखिरी स्थान बचा था, जिसे नेपाल और हांगकांग के बीच तय किया जाना था। इस अहम मुकाबले में नेपाल को हांगकांग से हार का सामना करना पड़ा।

इस हार के कारण नेपाल की टीम एशिया कप 2025 में नहीं खेल पा रही है। इस बार ओमान, यूएई और हांगकांग की टीमें बची हुई जगहों पर एशिया कप में शामिल हैं।

Leave a comment