Columbus

न्‍यूजीलैंड ने जिम्‍बाब्‍वे को पहले टेस्‍ट में 9 विकेट से रौंदा, मैट हेनरी की शानदार गेंदबाजी से कीवी टीम को 1-0 की बढ़त

न्‍यूजीलैंड ने जिम्‍बाब्‍वे को पहले टेस्‍ट में 9 विकेट से रौंदा, मैट हेनरी की शानदार गेंदबाजी से कीवी टीम को 1-0 की बढ़त

बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने ज़िम्बाब्वे को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी।

ZIM vs NZ 1st Test: न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज के पहले मुकाबले में जिम्बाब्‍वे को 9 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज मैट हेनरी, जिन्‍होंने पहली पारी में 6 और दूसरी में 3 विकेट चटकाकर मैच में कुल 9 विकेट अपने नाम किए।

जिम्बाब्‍वे की कमजोर शुरुआत

मैच की शुरुआत जिम्बाब्‍वे के लिए निराशाजनक रही। टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम पहली पारी में मात्र 149 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से कप्‍तान क्रेग एर्विन ने सबसे अधिक 39 रन बनाए। विकेटकीपर तफदजवा त्सिगा ने 30 रन और निक वेल्च ने 27 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोई भी बल्‍लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। न्‍यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके, जबकि नाथन स्मिथ को 3 सफलताएं मिलीं।

न्‍यूजीलैंड ने पहली पारी में बनाई बढ़त

न्‍यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में शानदार बल्‍लेबाजी करते हुए 307 रन बनाए और 158 रन की मजबूत बढ़त हासिल की। सलामी बल्‍लेबाज डेवन कॉनवे और विल यंग ने टीम को ठोस शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े। विल यंग ने 70 गेंदों पर 41 रन बनाए, जबकि डेवन कॉनवे शतक से चूकते हुए 88 रन पर आउट हुए। डेरिल मिचेल ने 80 रन की उपयोगी पारी खेली। हेनरी निकोल्स ने 34 रन जोड़े। जिम्बाब्‍वे के लिए ब्लेसिंग मुजाराबानी ने 3 विकेट लिए, वहीं तनाका चिवांगा ने 2 विकेट चटकाए।

दूसरी पारी में भी जिम्बाब्‍वे की हालत खराब

दूसरी पारी में जिम्बाब्‍वे का प्रदर्शन पहले से कुछ बेहतर रहा, लेकिन टीम 165 रन ही बना सकी और न्‍यूजीलैंड के सामने जीत के लिए महज 8 रन का लक्ष्‍य रखा। सीन विलियम्स ने 49 रन बनाए और फिफ्टी से चूक गए। तफदजवा त्सिगा ने 27 और क्रेग एर्विन ने 22 रन बनाए। अन्‍य बल्‍लेबाजों में कोई खास योगदान नहीं रहा। न्‍यूजीलैंड की ओर से दूसरी पारी में कप्‍तान मिचेल सेंटनर ने 4 विकेट लिए, जबकि मैट हेनरी और विलियम ओ’रॉर्के को 3-3 सफलताएं मिलीं।

न्‍यूजीलैंड ने आसान जीत दर्ज की

न्‍यूजीलैंड को दूसरी पारी में केवल 8 रन का लक्ष्‍य मिला, जिसे टीम ने 1 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। पहले ओवर में डेवन कॉनवे 4 रन बनाकर न्यूमैन न्यामुरी की गेंद पर बोल्‍ड हो गए। इसके बाद हेनरी निकोल्स ने चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। विल यंग बिना खाता खोले नाबाद लौटे। इस मैच में न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने गेंद से कहर बरपाते हुए कुल 9 विकेट अपने नाम किए और ‘प्‍लेयर ऑफ द मैच’ बने। उनकी तेज गेंदबाजी के आगे जिम्बाब्‍वे का टॉप ऑर्डर दोनों पारियों में टिक नहीं सका।

इस जीत के साथ न्‍यूजीलैंड ने 2 मैचों की टेस्‍ट सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच अगला टेस्‍ट मुकाबला इसी मैदान पर कुछ दिनों बाद खेला जाएगा, जहां जिम्बाब्‍वे वापसी की कोशिश करेगा।

Leave a comment