Columbus

पाकिस्तान में सेना प्रमुख पर फिर बरसे इमरान, बोले- 'देश चल रहा मुनीर के कानून से'

पाकिस्तान में सेना प्रमुख पर फिर बरसे इमरान, बोले- 'देश चल रहा मुनीर के कानून से'

इमरान खान ने जेल से बयान जारी कर सेना प्रमुख असीम मुनीर पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सत्ता बचाने के लिए राष्ट्रीय हितों की बलि दी जा रही है और संवैधानिक संस्थाएं अब दिखावा बन चुकी हैं।

Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख इमरान खान ने एक बार फिर सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को लेकर तीखा बयान दिया है। जेल में बंद होने के बावजूद इमरान खान लगातार सोशल मीडिया के ज़रिए अपनी राजनीतिक मौजूदगी बनाए हुए हैं। इस बार उन्होंने सीधे तौर पर असीम मुनीर को सत्ता में बने रहने के लिए राष्ट्रीय हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है।

'देश चल रहा है मुनीर के कानून पर'

इमरान खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए कहा, "देश अब कानून से नहीं बल्कि असीम मुनीर के बनाए नियमों से चल रहा है।" उन्होंने आरोप लगाया कि इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) इस पूरे नियंत्रण को संरक्षण दे रही है। खान ने कहा कि सेना प्रमुख सत्ता पर अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए हर तरह के राष्ट्रीय हितों की बलि देने को तैयार हैं।

याह्या खान से तुलना

इमरान खान ने असीम मुनीर की तुलना पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख याह्या खान से की। उन्होंने कहा कि जैसे याह्या खान ने सेना की साख गिराई और देश को दो हिस्सों में बांटने की नींव रखी, वैसे ही मुनीर भी वर्तमान में सेना की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं। यह तुलना पाकिस्तान के इतिहास में एक संवेदनशील मुद्दा है क्योंकि याह्या खान के शासनकाल के दौरान ही 1971 का युद्ध हुआ था जिसमें बांग्लादेश का निर्माण हुआ।

संवैधानिक संस्थाओं पर गंभीर आरोप

इमरान खान ने कहा कि मौजूदा समय में पाकिस्तान की संसद, सीनेट, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सभी असंवैधानिक रूप से सत्ता में हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि एक दिखावटी संवैधानिक न्यायालय का गठन किया गया है, जिसने PTI की संसद में सीटें घटा दी हैं। उनका कहना है कि यह पूरी व्यवस्था सेना प्रमुख की मर्जी से संचालित हो रही है।

'लोकतंत्र का मज़ाक बन गया है'

इमरान खान के मुताबिक, पाकिस्तान में आज की स्थिति में लोकतंत्र केवल एक दिखावा बन कर रह गया है। उन्होंने कहा कि संवैधानिक अदालतें, जो न्याय देने के लिए बनाई गई थीं, अब 'मुनीर के गुर्गों' से भरी पड़ी हैं। खान ने मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा पर भी सीधा हमला करते हुए कहा कि उन्होंने देश के इतिहास की सबसे बड़ी चुनावी धांधली को अंजाम दिया है।

जेल में मिल रहा अमानवीय व्यवहार

इमरान खान ने जेल में अपने साथ हो रहे व्यवहार को लेकर भी चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि उनकी कोठरी का टेलीविजन बंद कर दिया गया है और उन्हें किसी भी तरह की सुविधा नहीं दी जा रही। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पत्नी बुशरा बीबी के साथ भी जेल में अत्याचार किया जा रहा है।

'मुनीर के आदेश पर हो रहा सब कुछ'

खान ने दावा किया कि जेल अधीक्षक और एक कर्नल विशेष रूप से असीम मुनीर के आदेश पर उनके साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि मेरे साथ जो भी किया जा रहा है, वह सिर्फ इसलिए है क्योंकि मैं सच्चाई बोल रहा हूं और दबाव में नहीं झुक रहा।"

खान की चेतावनी

इमरान खान ने स्पष्ट रूप से अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि अगर जेल में उनके साथ कोई अनहोनी होती है, तो उसका जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ असीम मुनीर को ठहराया जाए। उन्होंने कहा, "मैं जेल में अपनी पूरी जिंदगी बिताने को तैयार हूं, लेकिन दमन के आगे झुकना मुझे मंजूर नहीं।"

Leave a comment