Columbus

ICC महिला वनडे रैंकिंग में बड़ा उलटफेर: स्मृति मंधाना की बादशाहत खत्म, इंग्लैंड की नेट साइवर-ब्रंट बनीं नंबर-1 बल्लेबाज

ICC महिला वनडे रैंकिंग में बड़ा उलटफेर: स्मृति मंधाना की बादशाहत खत्म, इंग्लैंड की नेट साइवर-ब्रंट बनीं नंबर-1 बल्लेबाज

आईसीसी ने ताजा महिला वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना की बादशाहत खत्म हो गई है। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने महिला वनडे बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है और इस रैंकिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को नंबर-1 रैंकिंग से हाथ धोना पड़ा है। उनकी जगह इंग्लैंड की कप्तान और अनुभवी ऑलराउंडर नेट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) ने शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया है।

यह बदलाव हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच संपन्न तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद देखने को मिला, जिसमें साइवर-ब्रंट ने अंतिम मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के लिए 98 रन बनाए। हालांकि इंग्लैंड यह मैच 13 रनों से हार गई और सीरीज भारत के नाम रही, लेकिन साइवर-ब्रंट के प्रदर्शन ने उन्हें रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा दिया।

स्मृति मंधाना से छिनी नंबर-1 की कुर्सी

स्मृति मंधाना, जो अब तक ICC महिला वनडे बैटिंग रैंकिंग में शीर्ष पर थीं, को ताजा अपडेट में एक स्थान का नुकसान हुआ है। वे अब दूसरे स्थान पर खिसक गई हैं। नेट साइवर-ब्रंट ने उन्हें केवल तीन अंकों के मामूली अंतर से पीछे छोड़ा है। यह साइवर-ब्रंट के करियर में तीसरी बार है जब उन्होंने नंबर-1 स्थान हासिल किया है। इससे पहले वे जुलाई 2023 से अप्रैल 2024 और जून से दिसंबर 2024 तक शीर्ष पर रह चुकी हैं।

साइवर-ब्रंट की बल्लेबाजी का संतुलन और निरंतरता उन्हें महिला क्रिकेट की सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक बनाती है। डरहम में खेला गया आखिरी मैच इसका सटीक उदाहरण है, जहां इंग्लिश टीम के टॉप ऑर्डर के जल्दी आउट हो जाने के बावजूद उन्होंने टीम की पारी को संभालते हुए 98 रन बनाए।

हरमनप्रीत, जेमिमा और ऋचा की शानदार छलांग

भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने निर्णायक मुकाबले में 102 रन की शतकीय पारी खेलकर अपनी रैंकिंग में 10 स्थान का सुधार किया है। अब वे 11वें स्थान पर पहुंच गई हैं। यह उनके करियर की हालिया बेहतरीन वापसी मानी जा रही है। वहीं जेमिमा रोड्रिग्स ने भी निरंतरता दिखाते हुए दो स्थान की छलांग लगाई है और अब 13वें स्थान पर काबिज हैं। 

उभरती हुई स्टार ऋचा घोष ने नौ स्थान ऊपर चढ़कर 39वां स्थान हासिल किया है, जो कि उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। उन्होंने इस समय कुल 516 अंक अर्जित किए हैं।

आयरलैंड की खिलाड़ियों ने भी रैंकिंग में मचाया धमाल

हाल ही में आयरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच बेलफास्ट में खेली गई दो मैचों की वनडे सीरीज में आयरिश खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस सीरीज को आयरलैंड ने 2-0 से अपने नाम किया। सीरीज की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ऑर्ला प्रेंडरगैस्ट को उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम रैंकिंग में मिला। वे बल्लेबाजों की रैंकिंग में 12 स्थान की छलांग लगाते हुए अब संयुक्त रूप से 22वें स्थान पर पहुंच गई हैं। 

गेंदबाजों की रैंकिंग में भी उन्होंने 10 स्थान ऊपर चढ़कर 33वां स्थान हासिल किया है। इसके अलावा, वे अब महिला वनडे ऑलराउंडर की टॉप-10 सूची में शामिल हो चुकी हैं। आयरलैंड की कप्तान गेबी लुईस एक स्थान ऊपर चढ़कर 17वें, जबकि युवा बल्लेबाज एमी हंटर दो स्थान ऊपर चढ़कर 28वें स्थान पर आ गई हैं।

Leave a comment