प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2025 के 33वें मुकाबले में दर्शकों ने जबरदस्त रोमांच देखा। इस दिन हरियाणा स्टीलर्स और बेंगलुरू बुल्स ने अपने-अपने मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। हरियाणा ने गुजरात जायंट्स को, जबकि बेंगलुरू बुल्स ने तेलुगू टाइटंस को मात दी।
स्पोर्ट्स न्यूज़: प्रो कबड्डी लीग 2025 के 33वें मुकाबले में मौजूदा चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स ने सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में गुजरात जायंट्स को 40-37 से हराया। इस रोमांचक मैच में हरियाणा ने पाँच सुपर टैकल की मदद से शानदार वापसी की और अपनी तीसरी जीत दर्ज की। वहीं, गुजरात को छह मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा।
हरियाणा की जीत में शिवम पटारे (12 अंक), कप्तान जयदीप (6 अंक) और राहुल सेतपाल (3 अंक) ने अहम योगदान दिया। इस जीत के साथ हरियाणा स्टीलर्स की प्लेऑफ की उम्मीदें और मजबूत हो गई हैं।
हरियाणा स्टीलर्स की दमदार वापसी
सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में हुए पहले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स ने गुजरात जायंट्स को रोमांचक अंदाज में मात दी। मैच की शुरुआत हरियाणा के लिए कठिन रही। पहले 10 मिनट में हरियाणा स्कोर में पिछड़ते हुए 1-4 और फिर 4-6 से पीछे हो गया। एक समय उनकी टीम केवल दो खिलाड़ियों तक सिमट गई थी और सुपर टैकल की स्थिति बन चुकी थी।
लेकिन हरियाणा ने हार नहीं मानी। तीन सुपर टैकल की मदद से टीम ने वापसी की और 11-8 की बढ़त हासिल कर ली। हाफटाइम तक हरियाणा 25-20 की बढ़त बनाए रखी। दूसरे हाफ में राकेश ने शानदार खेल दिखाते हुए सुपर-10 पूरा किया। गुजरात ने अंतिम पांच मिनट में वापसी की कोशिश की और स्कोर 29-32 तक ला दिया। राकेश की अगुवाई में गुजरात ने दूसरी बार हरियाणा को आलआउट कर स्कोर 33-33 पर बराबरी कर लिया।
अंतिम मिनटों में श्रीधर ने गुजरात के लिए मल्टीपॉइंट रेड हासिल की, जिससे स्कोर 36-38 हो गया। लेकिन हरियाणा के शिवम पटारे ने डू-ऑर-डाई रेड में नितिन को आउट कर टीम को दो अंकों की बढ़त दिलाई। अंतिम रेड में एक अंक हासिल कर हरियाणा ने 40-37 से जीत पक्की की।हरियाणा की इस जीत में शिवम पटारे (12 अंक), कप्तान जयदीप (6 अंक) और राहुल सेतपाल (3 अंक) का योगदान अहम रहा। वहीं गुजरात को छह मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा।
बेंगलुरू बुल्स की लगातार चौथी जीत
दिन के दूसरे मुकाबले में बेंगलुरू बुल्स ने तेलुगू टाइटंस को 34-32 से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। मैच के अंतिम 22 सेकंड में गणेश हनमंतगोल की शानदार तीन अंकों की रेड ने बुल्स को रोमांचक जीत दिलाई। इस रेड से पहले टाइटंस एक अंक की बढ़त बनाए हुए थे। बुल्स के लिए अलीरेजा मीरजैन (11 अंक) और गणेश (7 अंक) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जबकि टाइटंस की ओर से भरत ने 13 अंकों के साथ सुपर-10 हासिल किया।
पूरे मैच में अलीरेजा मीरजैन की रेडिंग ने बुल्स को मुकाबले में बनाए रखा, लेकिन आखिरी पलों में गणेश की निर्णायक रेड ने टीम को जीत दिलाई। तेलुगू टाइटंस को यह मैच सात मैचों में चौथी हार रही।