Columbus

PM मोदी के ऐलान से सस्ते होंगे AC, कीमतों में 2500 रुपए तक की गिरावट संभव

PM मोदी के ऐलान से सस्ते होंगे AC, कीमतों में 2500 रुपए तक की गिरावट संभव

सरकार के प्रस्तावित जीएसटी रिफॉर्म के तहत एयर कंडीशनर और 32 इंच से बड़े टीवी पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% किया जा सकता है। इससे एयर कंडीशनर की कीमत मॉडल के हिसाब से 1,500 से 2,500 रुपए तक कम होगी। इस कदम से बिक्री में वृद्धि और उपभोक्ताओं की पहुंच बढ़ने की उम्मीद है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी के ऐलान के बाद सरकार ने एयर कंडीशनर और 32 इंच से बड़े टीवी पर जीएसटी को 28% से घटाकर 18% करने का प्रस्ताव रखा है। इससे उपभोक्ताओं को कीमतों में 1,500 से 2,500 रुपए तक की राहत मिलेगी। विशेषज्ञों का कहना है कि यह कदम घरेलू अपलायंस की बिक्री और त्योहारों के दौरान मांग को बढ़ाने में मदद करेगा। लागू होने के बाद एसी की पहुंच आम लोगों तक बढ़ेगी और प्रीमियम मॉडल की मांग में भी इजाफा होगा।

GST रिफॉर्म से मिलेगा फायदा

सरकार द्वारा किए गए जीएसटी रिफॉर्म से एसी के अलावा 32 इंच से बड़े टीवी स्क्रीन पर भी कर की दर को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करने की योजना है। इससे घरेलू अपलायंसेस की मांग बढ़ेगी और कंपनियों को आगामी त्योहारों में बिक्री बढ़ाने का अवसर मिलेगा। इस बदलाव को घरेलू अपलायंस कंपनियों ने सकारात्मक कदम बताया है।

AC की पहुंच बढ़ाने में मदद

ब्लू स्टार के एमडी बी. त्यागराजन ने कहा कि यह कदम शानदार है और सरकार से इसे जल्द लागू करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि ग्राहक अब अगस्त में एयर कंडीशनर नहीं खरीदेंगे, बल्कि सितंबर या अक्टूबर तक इंतजार करेंगे। ग्राहकों को मिलने वाले प्राइस बेनिफिट के बारे में उन्होंने कहा कि यह लगभग 10 प्रतिशत तक हो सकता है।

पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया के चेयरमैन मनीष शर्मा ने कहा कि जीएसटी में कटौती से बाजार में कीमतों में सीधे तौर पर छह से सात प्रतिशत की कमी आएगी। इसके अनुसार एंड यूजर के लिए एसी की कीमत में 1,500 से 2,500 रुपए तक की गिरावट संभव है।

गोदरेज अप्लायंसेज के बिजनेस हेड कमल नंदी ने कहा कि भारत में अभी भी एसी की पहुंच केवल 9 से 10 प्रतिशत है। इसलिए जीएसटी में कटौती से इसे अधिक किफायती बनाने और कई भारतीयों के जीवन स्तर को सुधारने में मदद मिलेगी।

AC की मांग बढ़ेगी

एसी की कीमतों में गिरावट से न केवल आम उपभोक्ता को लाभ मिलेगा बल्कि प्रीमियम एसी की मांग भी बढ़ेगी। लोग अब लागत लाभ के कारण ऊर्जा-कुशल मॉडल खरीदेंगे। इस कदम से उद्योग को भी त्योहारों के दौरान बिक्री बढ़ाने में मदद मिलेगी।

टीवी मार्केट को भी मिलेगा फायदा

टीवी मेकर कंपनी सुपर प्लास्ट्रोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ अवनीत सिंह मारवाह ने कहा कि इससे घरेलू बाजार में उपभोक्तावाद बढ़ेगा और त्योहारों में बिक्री बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि एसी और 32 इंच से बड़े स्मार्ट टीवी की बिक्री में सालाना आधार पर 20 प्रतिशत की वृद्धि देखी जा सकती है।

मारवाह ने सुझाव दिया कि सरकार 32 इंच के स्मार्ट टीवी को पांच प्रतिशत के कर दायरे में लाने पर गंभीरता से विचार करे, क्योंकि इस खंड में 38 प्रतिशत हिस्सा असंगठित क्षेत्र से आता है।

पिछले कुछ महीनों में गिरावट

हालांकि, अप्रैल-जून तिमाही में बेमौसम बारिश और मानसून के समय से पहले आने के कारण रूम-एयर कंडीशनिंग कारोबार प्रभावित हुआ। वोल्टास, ब्लू स्टार और हैवेल्स जैसी कंपनियों ने इस दौरान अपने खंड रेवेन्यू में 13 से 34 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की। इस वजह से कंपनियों के रेवेन्यू और मुनाफे पर शॉर्ट टर्म दबाव रहा।

Leave a comment