Columbus

प्रो कबड्डी लीग 2025: गुजरात जायंट्स ने लॉन्च की नई जर्सी, ईरानी स्टार मोहम्मदरेजा शादलूई बने कप्तान

प्रो कबड्डी लीग 2025: गुजरात जायंट्स ने लॉन्च की नई जर्सी, ईरानी स्टार मोहम्मदरेजा शादलूई बने कप्तान

प्रो कबड्डी लीग का अपना फैन बेस है और यह लीग भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में लोकप्रिय है। अब अदाणी स्पोर्ट्सलाइन के स्वामित्व वाली गुजरात जायंट्स ने टीम में स्टार खिलाड़ी मोहम्मदरेजा शादलूई को कप्तान बनाने का ऐलान किया है।

स्पोर्ट्स न्यूज़: प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 12वें सीजन के आगमन से पहले गुजरात जायंट्स ने अपनी नई जर्सी लॉन्च कर दी है और टीम की कप्तानी ईरानी डिफेंडर मोहम्मदरेजा शादलूई को सौंपी है। अहमदाबाद में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह ऐलान किया गया, जिसमें हेड कोच जयरवीर शर्मा, असिस्टेंट कोच वरिंदर सिंह संधू और अदाणी स्पोर्ट्सलाइन के चीफ बिजनेस ऑफिसर संजय अडेसरा उपस्थित रहे। गुजरात जायंट्स के लिए यह महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि टीम इस सीजन में युवा और ऊर्जावान खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरने जा रही है।

मोहम्मदरेजा शादलूई को मिले 2.23 करोड़ रुपए

मोहम्मदरेजा शादलूई को इस साल प्रो कबड्डी लीग के ऑक्शन में 2.23 करोड़ रुपए में खरीदा गया था। शादलूई अब टीम के कप्तान बन गए हैं और उनके पास विस्तृत अनुभव है। वह दो बार के PKL चैम्पियन, मौजूदा MVP और कई बार बेस्ट डिफेंडर रह चुके हैं। शादलूई ने कहा, “गुजरात जायंट्स की कप्तानी मेरे लिए गर्व की बात है। हमारी टीम के अधिकांश खिलाड़ी युवा हैं, जिससे हम एक गतिशील और ऊर्जावान टीम हैं। 

इस सीजन के लिए हम बेहद उत्साहित हैं और अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार हैं। मैं अदाणी स्पोर्ट्सलाइन और हमारे कोचों का इस जिम्मेदारी के लिए धन्यवाद करता हूं। उनकी कप्तानी से गुजरात जायंट्स को मजबूत डिफेंस और मैच जीतने की क्षमता मिलेगी।

हेड कोच जयरवीर शर्मा की प्रतिक्रिया

गुजरात जायंट्स के हेड कोच जयरवीर शर्मा ने कहा, मैं उतना ही उत्साहित और घबराया हुआ हूं जितना कोई खिलाड़ी, क्योंकि यह मेरा पहला PKL सीजन है। हमारा बेंगलुरु में आयोजित प्री-सीजन कैंप हमें अच्छी तैयारी दे चुका है। अदाणी स्पोर्ट्सलाइन ने हमारी पूरी देखभाल की है और हमारा लक्ष्य कुछ महीनों बाद खिताब जीतकर अहमदाबाद लौटना और फैंस के साथ जश्न मनाना है।

उनकी उम्मीद है कि टीम अपने युवा खिलाड़ियों और अनुभवी कप्तान के साथ इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करेगी। अदाणी स्पोर्ट्सलाइन के चीफ बिजनेस ऑफिसर संजय अडेसरा ने कहा, “गुजरात जायंट्स अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे और गुजरात तथा पूरे भारत के फैंस को विश्वस्तरीय कबड्डी अनुभव प्रदान करेंगे। हम हमेशा से प्रतिभा को निखारने का मंच देने की फिलॉसफी पर चले हैं और टीम की औसत युवा आयु इसका प्रमाण है। हमारे कोचों के अनुभव के साथ लक्ष्य स्पष्ट हैं और टीम इस सीजन में शानदार प्रदर्शन के लिए तैयार है।

PKL 12वें सीजन का शेड्यूल

प्रो कबड्डी लीग का 12वां सीजन 29 अगस्त 2025 को विशाखापट्टनम में शुरू होगा। गुजरात जायंट्स अपना पहला मुकाबला 30 अगस्त को यू मुम्बा के खिलाफ खेलेगी। इस सीजन गुजरात की टीम कुल 18 लीग मैच खेलेगी।

Leave a comment