प्रशांत किशोर ने सारण में अमित शाह पर हमला बोला। बिहार में उद्योग, पलायन, वृद्धों के लिए पेंशन और शिक्षा सुधार पर वादे किए। जनता को जागरूक रहने और सही वोट देने की अपील की।
Bihar Politics: सारण के अमनौर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित 'बिहार बदलाव जनसभा' में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के अन्य नेताओं पर कड़ी टिप्पणी की। किशोर ने कहा कि बिहार की जनता अब सबको जमीन पर ला चुकी है। उन्होंने सवाल उठाया कि बिहार में उद्योग और फैक्ट्री कब लगेंगी और पलायन की समस्या कब खत्म होगी। उनका कहना था कि गुजरात में फैक्ट्री लग रही है, जबकि बिहार की जनता अभी भी रोजगार के लिए बाहर जा रही है।
प्रशांत किशोर ने कहा, "मोदी जी, अमित शाह या राहुल गांधी सभी को बिहार की जनता के सामने आना पड़ेगा। अब झूठे वादों से काम नहीं चलेगा। जनता ने देखा और समझा कि उनके विकास के दावे कितने वास्तविक हैं।"
बिहार में उद्योग और रोजगार पर सवाल
किशोर ने बिहार में आर्थिक स्थिति और पलायन की समस्या को प्रमुख मुद्दा बताया। उन्होंने कहा कि मढ़ौरा की चीनी मिल बंद पड़ी है और इसे तभी शुरू किया जा सकता है जब लोग अपने वोट का सही इस्तेमाल करेंगे। किशोर ने स्पष्ट किया कि बिहार में रोजगार पैदा करना सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन यह तभी संभव है जब जनता जागरूक होकर वोट दे।
उन्होंने सवाल किया, "बिहार में उद्योग कब लगेंगे? युवा अब 10-12 हजार रुपये की नौकरी के लिए घर और परिवार छोड़कर बाहर जा रहे हैं। क्या यही स्थिति हमें स्वीकार करनी चाहिए?"
बीजेपी सांसद संजय जायसवाल पर पलटवार
जनसभा में किशोर ने भाजपा सांसद संजय जायसवाल को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि जितना जायसवाल फड़फड़ा रहे हैं, फड़फड़ा लें, लेकिन जनता अब सच जान चुकी है। किशोर ने कहा कि कल पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में चौथा किस्त जारी होगा, जिसमें वास्तविक आंकड़े और योजनाओं का खुलासा किया जाएगा। उनका उद्देश्य जनता को पूरी जानकारी देना और भाजपा के दावों का पर्दाफाश करना है।
60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को मासिक पेंशन का वादा
प्रशांत किशोर ने जनसभा में जनता के लिए बड़े वादे किए। उन्होंने कहा कि जन सुराज की सरकार बनने पर दिसंबर 2025 से बिहार में 60 वर्ष से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। किशोर का कहना था कि यह पेंशन विशेष रूप से वृद्ध नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने और उनकी आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लागू की जाएगी।
सरकारी विद्यालयों में सुधार तक निजी स्कूल की फीस सरकार भरेगी
किशोर ने शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं होगा, तब तक लोगों को अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाने की सुविधा मिलेगी। इस योजना के तहत गरीब बच्चों की फीस सरकार वहन करेगी। किशोर ने कहा, "हम चाहते हैं कि हर बच्चा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पाए और अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाई करने का अवसर सभी को मिले।"
बिहार में पलायन को रोकने का वादा
प्रशांत किशोर ने इस वर्ष बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होने का वादा किया। उन्होंने कहा कि सारण और बिहार के युवाओं को अब 10-12 हजार रुपये की नौकरी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। किशोर ने घोषणा की कि बिहार में 50 लाख युवा जिन्हें रोजगार नहीं मिला, उन्हें यहीं पर्याप्त रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। उनका कहना था कि यह योजना युवाओं को अपने घर और परिवार के पास रहकर काम करने का अवसर देगी।