Pune

पत्नी की हत्या कर खेत में दफनाया, ऊपर सब्जियां फैलाईं और बेटी को लेकर फरार हुआ पति

पत्नी की हत्या कर खेत में दफनाया, ऊपर सब्जियां फैलाईं और बेटी को लेकर फरार हुआ पति

मध्यप्रदेश के रीवा जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक किसान ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और सबूत छिपाने के लिए उसे खेत में दफनाकर ऊपर सब्जियों की फसल उगा दी। इसके बाद आरोपी अपनी नाबालिग बेटी को लेकर फरार हो गया। करीब नौ महीने की मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है।

यह सनसनीखेज मामला रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र के जेल रोड इलाके का है, जहां 59 वर्षीय देवमुनि मांझी अपनी पत्नी रामवती मांझी और बेटी के साथ रहता था। देवमुनि सब्जी की खेती करता था, जिसमें पत्नी और बेटी भी मदद करती थीं। लेकिन एक दिन घरेलू विवाद इतना बढ़ा कि मामला हत्या तक जा पहुंचा।

कीटनाशक से दी गई मौत

एसडीओपी उदित मिश्रा के अनुसार, देवमुनि ने पत्नी को कीटनाशक पिलाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को खेत में ही गड्ढा खोदकर दफना दिया। ताकि किसी को शक न हो, उसने कब्र के ऊपर ट्रैक्टर चलाकर सब्जियों की फसल उखाड़ दी और कब्र को ढंक दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अपनी बेटी को लेकर फरार हो गया था।

यह वारदात 11 अक्टूबर 2024 की बताई जा रही है। जब रामवती लापता हुई तो उसका बेटा अभिलाष मांझी खेत पर पहुंचा। मां के बारे में पूछने पर बहन ने बताया कि वह प्रयागराज गई हैं। कई दिनों तक जब रामवती का कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने सोहागी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

9 महीने बाद ऐसे टूटा राज़

पुलिस ने जांच के दौरान खेत की खुदाई करवाई तो वहां से रामवती का शव बरामद हुआ। इसके बाद मामला हत्या में बदल गया और पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की। लगातार तकनीकी निगरानी और इनपुट के आधार पर पुलिस ने आखिरकार आरोपी देवमुनि को प्रयागराज के घूरपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। वहीं, वारदात में इस्तेमाल किया गया ट्रैक्टर भी जब्त कर लिया गया है।

20 हजार का इनाम था घोषित

डीआईजी रीवा जोन ने देवमुनि की गिरफ्तारी पर 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग घटना को लेकर सकते में हैं। पुलिस अब इस मामले से जुड़े हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है, ताकि पूरे घटनाक्रम की कड़ियां जोड़ी जा सकें।

घरेलू विवाद किस हद तक जा सकता है, रीवा की यह घटना उसका खौफनाक उदाहरण है। खेत में काम करने वाली पत्नी की उसी खेत में कब्र बनाना और ऊपर सब्जियां उगाकर वारदात को छिपाने की कोशिश ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। पुलिस की सतर्कता और लंबे समय तक चली जांच के बाद आखिरकार आरोपी सलाखों के पीछे पहुंचा है। फिलहाल पुलिस बेटी की स्थिति और घटना से जुड़े अन्य बिंदुओं पर भी काम कर रही है।

Leave a comment