Pune

राधिका यादव मर्डर केस: बेस्ट फ्रेंड का दावा! पिता की सोच बनी मौत की वजह, ‘लव जिहाद’ के दावों को बताया बेबुनियाद

राधिका यादव मर्डर केस: बेस्ट फ्रेंड का दावा! पिता की सोच बनी मौत की वजह, ‘लव जिहाद’ के दावों को बताया बेबुनियाद

टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या उसके पिता ने की। दोस्त हिमांशिका के अनुसार, राधिका पर घर में सख्त पाबंदियां थीं। 'लव जिहाद' की बात अफवाह है, असली वजह पारिवारिक दबाव था।

Radhika Murder Case: टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या के मामले में एक नया मोड़ तब आया जब उसकी करीबी दोस्त हिमांशिका सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर मामले की गंभीरता से बात की। हिमांशिका ने दावा किया कि राधिका की हत्या केवल किसी बाहरी वजह से नहीं, बल्कि घर के भीतर चल रहे लंबे संघर्ष का परिणाम थी। उन्होंने बताया कि राधिका की आज़ादी और रचनात्मकता को उसका परिवार, विशेष रूप से उसके पिता दीपक यादव, स्वीकार नहीं कर पा रहे थे।

रचनात्मकता से परेशान थे राधिका के माता-पिता

हिमांशिका ने बताया कि राधिका को वीडियो बनाना और शूटिंग करना पसंद था। एक वायरल हो रही कमर्शियल वीडियो के बारे में उन्होंने कहा कि वह वीडियो लगभग डेढ़ साल पहले शूट की गई थी और उस दिन राधिका को शूटिंग लोकेशन पर खुद उसके पिता ने छोड़ा था। इसके बावजूद, धीरे-धीरे राधिका के ऐसे क्रिएटिव कामों पर रोक लगती चली गई।

समाज के डर में जीते थे माता-पिता

हिमांशिका के अनुसार, राधिका के माता-पिता समाज की सोच से बहुत प्रभावित थे। वे हमेशा यही सोचते थे कि लोग क्या कहेंगे। यही वजह थी कि उन्होंने राधिका की स्वतंत्रता पर समय-समय पर पाबंदियां लगाईं। वे राधिका को खुलकर अपने फैसले लेने की छूट नहीं देते थे और यह उसे मानसिक रूप से प्रभावित कर रहा था।

राधिका की पर्सनल लाइफ पर संदेह बेबुनियाद

हाल ही में राधिका की हत्या को ‘लव जिहाद’ से जोड़ने की बातें भी सामने आई थीं। इस पर हिमांशिका ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि यह केवल एक अफवाह है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राधिका का किसी के साथ ऐसा कोई संबंध नहीं था। वह बहुत सीमित लोगों से बात करती थी और अपना अधिकतर समय खेल और परिवार में बिताती थी।

“उसे वीडियो कॉल पर भी सफाई देनी पड़ती थी”

हिमांशिका ने बताया कि राधिका को वीडियो कॉल पर भी यह साबित करना पड़ता था कि वह सही व्यक्ति से बात कर रही है। यहां तक कि जब वह राधिका के घर जाती थीं, तब भी उन्होंने देखा कि उसके घर का माहौल बेहद नियंत्रित और सख्त था। यह बात राधिका की मानसिक स्थिति पर गहरा असर डाल रही थी।

टेनिस करियर और कोचिंग में थी राधिका की पहचान

राधिका एक इंटरनेशनल लेवल की टेनिस प्लेयर थी। उसने करीब 18 साल तक टेनिस खेला और साथ ही एकेडमी में कोचिंग भी दी। हिमांशिका ने कहा कि राधिका के स्टूडेंट्स उसे बहुत पसंद करते थे और वह एक शानदार इंसान थी। उसकी अकादमी घर से मात्र 15 मिनट की दूरी पर थी, लेकिन उसे घर पर समय पर पहुंचने की सख्त हिदायत होती थी।

घुटन भरे माहौल में जी रही थी राधिका

वीडियो में हिमांशिका ने कहा कि राधिका पिछले काफी समय से घर के माहौल से परेशान थी। उसे हर बात के लिए सफाई देनी पड़ती थी। कौन सी बात किससे करनी है, क्या पहनना है, कहां जाना है - इन सब बातों पर हमेशा सवाल उठते थे। यह लगातार चल रही निगरानी उसके लिए असहनीय होती जा रही थी।

‘लव जिहाद’ का मुद्दा गढ़ा गया है, कोई सबूत नहीं

इस केस में सामने आए 'लव जिहाद' के एंगल को हिमांशिका ने सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक सोशल नैरेटिव को गढ़ने की कोशिश है, ताकि असली वजहों से ध्यान भटका दिया जाए। राधिका को कभी भी किसी से व्यक्तिगत रूप से बात करते हुए नहीं देखा गया।

Leave a comment