राजस्थान की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर सीधे-सीधे गंभीर आरोप लगाए हैं। रविवार को जयपुर के चोमू कस्बे में आयोजित ‘संविधान बचाओ’ रैली के दौरान डोटासरा ने कहा कि भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पूरी तरह आरएसएस के इशारों पर काम कर रही है। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री और मंत्रियों के कार्यालयों में आरएसएस के लोग प्रत्यक्ष रूप से मौजूद हैं और प्रशासनिक फैसलों को प्रभावित कर रहे हैं।
डोटासरा ने आरोप लगाया कि चुने हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को नजरअंदाज किया जा रहा है और सरकार जनता के मुद्दों से पूरी तरह मुंह मोड़ चुकी है। उन्होंने चेतावनी दी कि इस तरह की कार्यशैली लोकतंत्र के लिए खतरनाक है और इससे संविधान की मूल भावना को नुकसान पहुंच सकता है।
यही असली गुजरात मॉडल है
अपने भाषण में डोटासरा ने भाजपा के चर्चित ‘गुजरात मॉडल’ को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा उसी मॉडल को लागू करने की कोशिश कर रही है, जिसमें कमजोर नेतृत्व को स्थापित कर नौकरशाही के ज़रिए सरकार चलाई जाती है। डोटासरा ने आरोप लगाया, यही असली गुजरात मॉडल है—सबसे कमजोर व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाओ, सबसे कमजोर विधायकों को मंत्री बनाओ, और फिर भ्रष्ट सरकार चलाने के लिए नौकरशाहों का इस्तेमाल करो।
उन्होंने यह भी कहा कि इस रणनीति का मकसद लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करना और जनप्रतिनिधियों की भूमिका को सीमित करना है। डोटासरा ने चेताया कि यह छिपी सत्ता का संचालन है, जो जनता की अपेक्षाओं और लोकतंत्र की आत्मा के खिलाफ है।
संविधान और लोकतंत्र पर खतरा
डोटासरा ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा आरएसएस की विचारधारा को संविधान में लागू करना चाहती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ‘धर्मनिरपेक्षता’ और ‘समाजवाद’ जैसे शब्दों को संविधान से हटाना चाहती है, जो भारतीय लोकतंत्र की बुनियाद हैं। डोटासरा ने उपराष्ट्रपति के बयानों पर भी चिंता जताई और कहा कि अगर संवैधानिक पदों पर बैठे लोग भी आरएसएस की भाषा बोलने लगें, तो यह बेहद खतरनाक है।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जो भी आरएसएस के खिलाफ आवाज उठाता है, उसे प्रवर्तन निदेशालय (ED) जैसी एजेंसियों के ज़रिए डराया जाता है। डोटासरा ने कहा, मैंने आरएसएस के खिलाफ बोला और मेरे घर ईडी भेज दी गई, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं।
कांग्रेस पूरी ताकत से संविधान की रक्षा करेगी
डोटासरा ने दोहराया कि कांग्रेस पार्टी संविधान की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भाजपा देश को नफरत की राजनीति से बांटकर, चीन और रूस जैसे कानूनों की ओर ले जाना चाहती है। लेकिन कांग्रेस इस एजेंडे को सफल नहीं होने देगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस लड़ाई में कांग्रेस के साथ खड़े हों ताकि लोकतंत्र और संविधान को बचाया जा सके।