Pune

राम कपूर का बड़ा बयान: '20 करोड़ भी देंगे तो बिग बॉस 19 में नहीं जाऊंगा' – जानिए क्या है वजह

राम कपूर का बड़ा बयान: '20 करोड़ भी देंगे तो बिग बॉस 19 में नहीं जाऊंगा' – जानिए क्या है वजह

पॉपुलर टीवी और फिल्म स्टार राम कपूर ने उन खबरों का खंडन किया है, जिनमें कहा जा रहा था कि वह बिग बॉस 19 में कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आएंगे। राम कपूर ने साफ कहा कि अगर मेकर्स उन्हें 20 करोड़ रुपये का भी ऑफर दें, तो भी वह इसे ठुकरा देंगे। 

'बिग बॉस 19': लोकप्रिय टीवी और फिल्म अभिनेता राम कपूर ने हाल ही में साफ कर दिया है कि वह किसी भी हालत में बिग बॉस 19 में नजर नहीं आएंगे, चाहे प्रोड्यूसर उन्हें 20 करोड़ रुपये का भी ऑफर क्यों न कर दें। राम कपूर, जो अपनी नई वेब सीरीज मिस्त्री के प्रमोशन में बिजी हैं, ने यह बयान देकर उन तमाम अफवाहों पर विराम लगा दिया है जिनमें कहा जा रहा था कि वह बिग बॉस 19 में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होने वाले हैं।

राम कपूर का यह बयान सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी स्पष्ट राय दी है कि क्यों वह इस रियलिटी शो का हिस्सा कभी नहीं बनना चाहेंगे।

बिग बॉस मेरे लिए नहीं बना

राम कपूर ने फिल्मीबीट को दिए इंटरव्यू में कहा, मैं कभी भी बिग बॉस में नहीं जाऊंगा, भले ही वो मुझे 20 करोड़ रुपये दें, क्योंकि यह शो मेरे लिए नहीं है। इसका मतलब यह नहीं कि यह एक बुरा शो है। यह बेहद सफल शो है, पर मैं खुद को एक एक्टर मानता हूं और मेरी प्राथमिकताएं अलग हैं। राम कपूर ने कहा कि बिग बॉस जैसा शो उनके व्यक्तित्व और निजी जीवन के तौर-तरीकों से मेल नहीं खाता। उन्होंने यह भी कहा कि यह शो वॉयरिज्म (ताक-झांक) पर आधारित है और यही वजह है कि वह इससे दूर रहना पसंद करेंगे।

प्राइवेसी में दखल पसंद नहीं

राम कपूर ने साफ शब्दों में कहा कि बिग बॉस जैसे रियलिटी शोज़ में असल में प्रतिभा नहीं दिखाई जाती, बल्कि यह शो लोगों को दूसरों की निजी जिंदगी देखने का मौका देता है। उन्होंने कहा, मैं बहुत प्राइवेट इंसान हूं। मुझे अपनी जिंदगी कैमरे के सामने हर पल दिखाना अच्छा नहीं लगेगा। बिग बॉस जैसे शोज़ में लोग कंट्रोवर्सीज़ और ड्रामे के लिए जाने जाते हैं, जबकि मैं एक एक्टर हूं और मेरी पहचान मेरी एक्टिंग से ही बनी है।

राम कपूर ने यहां तक कहा कि अगर उन्होंने कभी बिग बॉस किया, तो लोग उन्हें जल्द ही भुला देंगे, क्योंकि ऐसे शो की लोकप्रियता भले तगड़ी हो, लेकिन उसमें हिस्सा लेने वाले बहुत सारे सितारे कुछ महीनों बाद गुमनाम हो जाते हैं।

बिग बॉस 19 की थीम और तैयारियां

इधर, बिग बॉस 19 की बात करें तो मेकर्स इस सीजन के लिए जबरदस्त तैयारी में हैं। इस बार शो की थीम रिवाइंड रखी गई है और सीक्रेट रूम के ट्विस्ट को भी शामिल किया गया है। कास्टिंग की प्रक्रिया जोरों पर चल रही है और जल्द ही शो का ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी होगा। राम कपूर के नाम की चर्चा भी कास्टिंग लिस्ट में थी, लेकिन उन्होंने खुद ही इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।

करियर पर पूरा फोकस

राम कपूर ने आगे कहा कि उनका पूरा फोकस सिर्फ और सिर्फ अपनी एक्टिंग और प्रोजेक्ट्स पर है। मुझे एक्टिंग करना पसंद है, नई-नई स्क्रिप्ट्स पर काम करना पसंद है। मैं अपनी प्रतिभा को इसी तरह सामने लाना चाहता हूं। बिग बॉस जैसे शो में मैं फिट नहीं हूं और न ही फिट होना चाहता हूं। राम कपूर फिलहाल अपनी वेब सीरीज मिस्त्री को लेकर चर्चा में हैं, जो 27 जून को जियो सिनेमा पर रिलीज हुई है। इस सीरीज में उनके अभिनय को भी लोगों ने काफी सराहा है।

राम कपूर के इस फैसले पर उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर समर्थन दिया है। कई यूजर्स ने लिखा कि राम कपूर जैसे स्टार्स की पहचान उनकी दमदार एक्टिंग से ही बनी है, उन्हें बिग बॉस जैसे शो में जाने की जरूरत ही नहीं है।

Leave a comment