Pune

कॉन्ट्रोवर्सी के बाद मंडी पहुंचीं कंगना रनौत, नाराजगी पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'जो हुआ, उसकी सफाई देना चाहती हूं'

कॉन्ट्रोवर्सी के बाद मंडी पहुंचीं कंगना रनौत, नाराजगी पर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'जो हुआ, उसकी सफाई देना चाहती हूं'

हिमाचल प्रदेश में आई भीषण बाढ़ के बाद मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत की गैरमौजूदगी पर उठे सवालों को लेकर अब खुद कंगना ने मोर्चा संभाल लिया है। मंडी पहुंचकर उन्होंने स्पष्ट किया कि वो केवल दो दिनों के लिए मुंबई गई थीं और उसी दौरान यह आपदा आ गई। उन्होंने कहा कि उनकी गैरहाजिरी को लेकर जो विवाद खड़ा किया जा रहा है, वह पूरी तरह से राजनीतिक उद्देश्य से प्रेरित है।

हर जगह मौजूद रहना संभव नहीं

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा जताई गई नाराजगी पर कंगना ने कहा कि जयराम ठाकुर एक सम्माननीय नेता हैं और उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। उन्होंने बताया कि उनकी जयराम ठाकुर से इस विषय पर बातचीत भी हो चुकी है और स्थिति अब स्पष्ट है। वहीं अपनी गैरमौजूदगी को लेकर सफाई देते हुए कंगना ने कहा, एक सांसद के लिए यह संभव नहीं होता कि वह हर विधानसभा क्षेत्र में हर समय मौजूद रहे। कुछ दिन पहले ही मैं लाहौल-स्पीति के दौरे पर थी और वहां के विकास कार्यों के लिए केंद्र से फंड लेकर आई हूं।

मंडी के लिए लाऊंगी राहत फंड

मंडी के बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर रवाना हुईं कंगना रनौत ने कहा कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश में हुए नुकसान की जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को दी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि वह केंद्र सरकार से अधिक से अधिक राहत राशि दिलाने की कोशिश करेंगी ताकि राज्य को इस संकट से उबरने में मदद मिल सके। कंगना रनौत ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि के तौर पर अपने क्षेत्र की भलाई और ज़रूरतों को पूरा करना उनकी पहली जिम्मेदारी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मंडी को हर संभव राहत और मदद दिलाने के लिए वह हर स्तर पर प्रयासरत हैं और आगे भी सक्रिय रूप से जुटी रहेंगी। कंगना फिलहाल थुनाग जैसे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत कार्यों की समीक्षा कर रही हैं।

Leave a comment