अयोध्या में 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाली चौदह कोसी परिक्रमा के यातायात में महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए विशेष धार्मिक महत्व रखता है, और प्रशासन ने सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के लिए व्यापक यातायात मद्देनज़र डायवर्जन योजना तैयार की है।
परिक्रमा की शुरुआत 29 अक्टूबर शाम 6 बजे से होगी और यह 31 अक्टूबर तक चलेगी इस अवधि में अयोध्या के कई मार्गों पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा, क्योंकि वे परिक्रमा मार्ग में आते हैं।
मुख्य मार्ग जहाँ यातायात प्रतिबंधित रहेगा:
सआदतगंज बाइपास चौराहा, शांति चौक, मकबरा तिराहा, नवीनमंडी चौराहा, कूढ़ाकेशवपुर तिराहा, और गोसाईंगंज बाजार तिराहा जैसे प्रमुख स्थानों पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। परिक्रमा मार्ग के आसपास के क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिया जाएगा, और वहां से गुजरने वाले वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जाएगा।
सुलतानपुर से आने वाले वाहन: कूड़ेभार से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
रायबरेली से आने वाले वाहन: हलियापुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
आजमगढ़ और अंबेडकरनगर से आने वाले वाहन: गोहन्ना मोड़ अंबेडकरनगर से दोस्तपुर होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
बाराबंकी से आने वाले वाहन: भिटरिया रामसनेही घाट से हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
गोरखपुर से आने वाले वाहन: गोरखपुर से लिंक एक्सप्रेस-वे होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डायवर्ट किए जाएंगे। बलरामपुर, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती से अयोध्या होकर लखनऊ जाने वाले वाहन: टिकोरा मोड़ से चहलरी घाट रोड होते हुए सिधौली सीतापुर-लखनऊ मार्ग पर डायवर्ट किए जाएंगे।
कानपुर से आने वाले वाहन: कानपुर, उन्नाव, मौरावां, मोहनलालगंज, गोसाईंगंज, चांद सराय से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डायवर्ट किए जाएंगे।
लखनऊ में आगरा एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहन: मोहान, जुनाबगंज से मोहनलालगंज व गोसाईंगंज से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डायवर्ट किए जाएंगे।













