Columbus

RJD MLA Controversy: पहचानने से इनकार पर बिफरे विधायक, पंचायत सचिव से तीखी बहस का ऑडियो वायरल, जानिए पूरा मामला

RJD MLA Controversy: पहचानने से इनकार पर बिफरे विधायक, पंचायत सचिव से तीखी बहस का ऑडियो वायरल, जानिए पूरा मामला

बिहार में राजद विधायक भाई वीरेंद्र और पंचायत सचिव की धमकी भरी बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है। सचिव ने विधायक को संयम और मर्यादा में बात करने की सलाह दी।

RJD MLA Controversy: बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ विधायक भाई वीरेंद्र एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे मनेर के एक पंचायत सचिव से बातचीत के दौरान धमकी भरे अंदाज़ में बात करते सुनाई दे रहे हैं। पूरा विवाद एक व्यक्ति के मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर हुआ, जिसे बनवाने के लिए विधायक ने पंचायत सचिव से संपर्क किया था।

जब सचिव ने पहचानने से किया इनकार

ऑडियो क्लिप के अनुसार, विधायक ने जब पंचायत सचिव को कॉल किया तो सचिव उन्हें पहचान नहीं सका। इससे नाराज़ होकर भाई वीरेंद्र ने खुद को मनेर का विधायक बताते हुए गुस्से में अपशब्द कहे और धमकाने लगे। उन्होंने यहां तक कहा कि "जूता से मारूंगा खींच के"। बातचीत में यह भी सुना गया कि विधायक ने कहा, "तुम प्रोटोकॉल नहीं मानते, पूरा देश जानता है भाई वीरेंद्र को और तुम पूछ रहे हो कौन?"

सचिव का संयमित और बेबाक जवाब

जहां विधायक का लहजा काफी आक्रामक था, वहीं पंचायत सचिव ने संयम और आत्मसम्मान के साथ जवाब दिया। सचिव ने कहा कि "आप प्रेम से बात करेंगे तो हम भी सम्मान से बात करेंगे"। साथ ही उन्होंने विधायक से साफ कहा कि "डराने-धमकाने से कुछ नहीं होगा"। सचिव ने यह भी कहा कि अगर ट्रांसफर करना है तो वह लिखित देने को तैयार हैं।

बातचीत का पूरा सारांश

वायरल ऑडियो में शुरुआत होती है भाई वीरेंद्र की कॉल से। वे पंचायत सचिव से संपर्क करते हैं और अपनी पहचान बताकर पूछते हैं, "तुम भाई वीरेंद्र को नहीं पहचानते?" सचिव का जवाब था कि "आप परिचय दीजिएगा, तब तो पहचानेंगे"। इसके बाद विधायक भड़क जाते हैं और कहते हैं, "मैं मनेर का विधायक हूं, तुमको नहीं मालूम?"

बातचीत में गुस्से का स्तर बढ़ता जाता है और विधायक कहते हैं, "क्या तुम इंग्लैंड से आए हो? मनेर के विधायक को नहीं पहचानते? जूता से मारूंगा खींच के। जो करना है करो, केस करो या कुछ और।"

सचिव फिर भी शालीनता बनाए रखते हैं और कहते हैं, "बताइए काम क्या है? प्रणाम भी करना चाहिए था मुझे।" विधायक जवाब में बताते हैं कि रिंकी देवी के पति अविनाश कुमार का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना है और काम सीधे करो, टेढ़ई मत दिखाओ।

सचिव फिर कहते हैं कि "आप जनप्रतिनिधि हैं, तो आपसे उम्मीद होती है कि प्रेमपूर्वक बात करें"। इस पर विधायक भड़कते हैं और कहते हैं, "तुम हमको कैसे नहीं पहचानते? जब अपने क्षेत्र के विधायक को नहीं जानते, तो नौकरी करने का हक भी नहीं है।" सचिव ने फिर स्पष्ट कहा, "आप लिखित दीजिए, मैं ट्रांसफर के लिए तैयार हूं।"

सियासी हलचल और प्रतिक्रिया

इस ऑडियो के वायरल होने के बाद बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है। एक ओर विपक्ष इसे जनप्रतिनिधियों की निरंकुश मानसिकता बता रहा है, वहीं सत्ताधारी दल की ओर से कोई औपचारिक बयान अब तक सामने नहीं आया है। सचिव की तरफ से दी गई शांत लेकिन सख्त प्रतिक्रिया को कई लोग सराहना की नजर से देख रहे हैं।

क्या है मृत्यु प्रमाण पत्र का मामला

इस पूरे विवाद की जड़ में एक मृत्यु प्रमाण पत्र का मामला है। बताया जा रहा है कि रिंकी देवी के पति अविनाश कुमार का मृत्यु प्रमाण पत्र पंचायत कार्यालय से बनवाया जाना था, जिसके लिए आवेदन पहले ही दिया जा चुका था। विधायक ने सचिव से इस काम में देरी को लेकर नाराजगी जाहिर की। हालांकि, सचिव का कहना था कि प्रक्रिया में काम है और जैसे ही प्रमाण पत्र बन जाएगा, जानकारी दे दी जाएगी।

Leave a comment