Columbus

Rubicon Research IPO Listing: ₹485 का शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, निवेशकों को मिला जोरदार मुनाफा

Rubicon Research IPO Listing: ₹485 का शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, निवेशकों को मिला जोरदार मुनाफा

Rubicon Research के शेयर आज ₹485 के आईपीओ भाव पर जारी हुए और BSE/NSE पर ₹620 के आसपास लिस्ट होकर निवेशकों को करीब 28% का लाभ दिया। कंपनी का आईपीओ 109 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वित्तीय दृष्टि से कंपनी मजबूत है और पिछले तीन वर्षों में शुद्ध मुनाफा ₹16.89 करोड़ घाटे से बढ़कर ₹134.36 करोड़ तक पहुंच गया।

Rubicon Research IPO Listing: फार्मा कंपनी Rubicon Research के शेयर आज बाजार में लिस्ट हुए। आईपीओ के तहत शेयर ₹485 पर जारी किए गए थे और BSE पर ₹620.10 तथा NSE पर ₹620.00 पर एंट्री हुई। लिस्टिंग के तुरंत बाद शेयर ₹600.85 तक गिरा, जिससे निवेशकों को अभी भी 23.71% का लाभ मिला। आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला और इसे 109.35 गुना सब्सक्राइब किया गया। कंपनी के वित्तीय आंकड़े भी मजबूत हैं, जिसमें पिछले तीन वर्षों में शुद्ध मुनाफा लगातार बढ़कर ₹134.36 करोड़ और टोटल इनकम ₹1,296.22 करोड़ तक पहुंच चुकी है। आईपीओ से जुटाए गए पैसे में से ₹310 करोड़ कर्ज चुकाने और शेष अधिग्रहण व अन्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों पर खर्च किए जाएंगे।

आईपीओ को मिला जबरदस्त रिस्पांस

Rubicon Research का ₹1,377.50 करोड़ का आईपीओ 9 से 13 अक्टूबर तक खुला था। इसे निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला और ओवरऑल सब्सक्रिप्शन 109.35 गुना रहा। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 137.09 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 102.70 गुना, खुदरा निवेशकों का हिस्सा 37.40 गुना और एंप्लॉयीज का हिस्सा 17.68 गुना भरा गया।

आईपीओ के तहत ₹500 करोड़ के नए शेयर जारी किए गए और इसके अलावा ₹1 की फेस वैल्यू वाले 1,80,92,762 शेयर ऑफर फॉर सेल के माध्यम से बेचे गए। ऑफर फॉर सेल का पैसा शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर जनरल अटलांटिक सिंगापुर आरआर को मिला। नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों में से ₹310 करोड़ कर्ज चुकाने और शेष राशि अधिग्रहण एवं कॉरपोरेट उद्देश्यों पर खर्च होगी।

कंपनी के बारे में

Rubicon Research की स्थापना 1999 में हुई थी। यह फार्मा क्षेत्र की अग्रणी कंपनी है और जून 2025 तक इसके पोर्टफोलियो में 72 एक्टिव एब्रेविएटेड न्यू ड्रग एप्लीकेशन (ANDA) और न्यू ड्रग एप्लीकेशन (NDA) प्रोडक्ट्स शामिल हैं, जिन्हें अमेरिकी FDA से मंजूरी मिली है। इसके पास 66 कॉमर्शियल प्रोडक्ट्स हैं, जिनका अमेरिकी जेनेरिक मार्केट में $245.57 करोड़ का बाजार है। वित्त वर्ष 2024 में इसमें कंपनी की हिस्सेदारी $19.5 करोड़ थी।

जून 2025 तक कंपनी के 17 नए प्रोडक्ट्स अमेरिकी FDA NADA अप्रूवल के इंतजार में हैं और 63 प्रोडक्ट्स डेवलपमेंट के विभिन्न चरण में हैं। कंपनी ने 350 से अधिक SKUs (स्टॉक कीपिंग यूनिट) की 96 ग्राहकों को बिक्री की है। अमेरिका में तीन प्रमुख होलसेलर्स हैं, जो कंपनी की थोक बिक्री में 90 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी रखते हैं।

अमेरिका के बाहर कंपनी ऑस्ट्रेलिया, यूके, सिंगापुर, सऊदी अरब और UAE में 48 प्रोडक्ट एप्लीकेशंस फाइल कर चुकी है या रजिस्टर्ड हैं। भारत में तीन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी और दो R&D फैसिलिटीज हैं। इनमें से एक भारत में और एक कनाडा में है, जिनकी जांच अमेरिकी FDA द्वारा की गई है।

वित्तीय सेहत

Rubicon Research की वित्तीय स्थिति लगातार मजबूत रही है। वित्त वर्ष 2023 में कंपनी को ₹16.89 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ था। अगले वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ₹91.01 करोड़ के शुद्ध मुनाफे में आ गई और वित्त वर्ष 2025 में यह ₹134.36 करोड़ पर पहुंच गया। टोटल इनकम सालाना 75 प्रतिशत से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर ₹1,296.22 करोड़ हो गई।

वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025) में कंपनी को ₹43.30 करोड़ का शुद्ध मुनाफा और ₹356.95 करोड़ की टोटल इनकम मिली। जून तिमाही के अंत में कंपनी पर ₹495.78 करोड़ का कर्ज और ₹397.50 करोड़ का रिजर्व एवं सरप्लस था।

निवेशकों के लिए फायदा

आईपीओ की लिस्टिंग के पहले दिन ही शेयरों ने प्रीमियम प्रदर्शन दिखाया। नए निवेशकों को 28 प्रतिशत तक लिस्टिंग गेन मिला और एंप्लॉयीज को अतिरिक्त डिस्काउंट का फायदा भी हुआ। आईपीओ की सफलता और मजबूत वित्तीय सेहत ने कंपनी के शेयरों की मांग को बढ़ाया।

Leave a comment