रूस और यूक्रेन के बीच तीन साल से चल रहे संघर्ष की स्थिति दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है और शांति वार्ता के प्रयास फिलहाल कम असरदार दिख रहे हैं।
वॉशिंगटन: रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) तीन साल से जारी है और इसका कोई स्थायी समाधान अभी तक सामने नहीं आ पाया है। इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने ऐलान किया है कि वे अगले हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और यूरोपीय नेताओं से मुलाकात करेंगे ताकि शांति बहाली के प्रयासों को गति दी जा सके।
जेलेंस्की ने रूस पर आरोप लगाया है कि वह शांति वार्ता में गंभीरता नहीं दिखा रहा और जानबूझकर प्रक्रिया को लटकाए हुए है। उन्होंने कहा कि युद्ध समाप्त करने के लिए यूक्रेन पूरी तरह तैयार है, लेकिन मास्को लगातार हवाई हमलों और सैन्य कार्रवाई के जरिए वार्ता को कमजोर कर रहा है।
न्यूयॉर्क में हुई अहम बैठक
यूक्रेन राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख आंद्रेई यरमाक (Andriy Yermak) ने न्यूयॉर्क में ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ (Steve Witkoff) से मुलाकात की। इस बैठक का मुख्य एजेंडा था. वॉशिंगटन समिट में बनी सहमति को लागू करना और कूटनीति को आगे बढ़ाना। यरमाक ने कहा कि “हमारा लक्ष्य है कि सीजफायर पर वास्तविक प्रगति हो।
लेकिन राष्ट्रपति पुतिन अलास्का में ट्रंप से हुई मुलाकात के बाद भी वार्ता में रुचि नहीं दिखा रहे।” उन्होंने आरोप लगाया कि रूस जानबूझकर स्थिति को खींच रहा है और संघर्ष खत्म करने के लिए आवश्यक कदम नहीं उठा रहा।
जेलेंस्की ने बताया यूरोप में होंगी मुलाकात
जेलेंस्की ने बताया कि अगले हफ्ते उनकी यूरोपीय नेताओं से भी कई मुलाकातें होंगी। इसमें फ्रांस, जर्मनी और अन्य प्रमुख देशों के नेता शामिल रहेंगे। यूक्रेन पहले ही अमेरिका द्वारा प्रस्तावित सीजफायर प्लान को समर्थन दे चुका है और जेलेंस्की ने कहा कि वे पुतिन से सीधे मिलने को भी तैयार हैं। हालांकि, रूस की ओर से आपत्तियां जताई गई हैं। मास्को का कहना है कि यूक्रेन को पहले “युद्धविराम की शर्तों” को स्वीकार करना होगा।
बता दें कि पिछले तीन वर्षों में यूक्रेन ने कतर, सऊदी अरब, तुर्की, यूएई, स्विट्जरलैंड और अमेरिका जैसे देशों में शांति वार्ता की कोशिशें की हैं, लेकिन ठोस नतीजे सामने नहीं आए।
ट्रंप का रुख और पुतिन से नाराजगी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) को कड़े शब्दों में चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा कि अगर शांति वार्ता की दिशा जल्द तय नहीं हुई तो वे दो हफ्तों के भीतर आगे की रणनीति बनाएंगे। हालांकि, ट्रंप ने यूक्रेन की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई पर भी चिंता जताई। बीते हफ्ते रूस के एक बड़े हमले में 23 यूक्रेनी नागरिकों की मौत हो गई थी।
इसके बावजूद व्हाइट हाउस ने इसकी सीधी निंदा नहीं की। प्रवक्ता ने बयान में कहा कि यूक्रेन ने भी रूस की कई ऑयल रिफाइनरियों पर हमले किए हैं, जिससे स्थिति और जटिल हो रही है।