Columbus

Samsung ने किया 4 सितंबर को मेगा इवेंट का ऐलान, Apple से पहले होंगे बड़े प्रोडक्ट लॉन्च

Samsung ने किया 4 सितंबर को मेगा इवेंट का ऐलान, Apple से पहले होंगे बड़े प्रोडक्ट लॉन्च

सैमसंग 4 सितंबर को अपना ग्लोबल अनपैक्ड इवेंट आयोजित करने जा रही है, जिसमें कंपनी Galaxy S25 FE स्मार्टफोन और Galaxy Tab S11 सीरीज टैबलेट पेश कर सकती है। यह इवेंट भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे होगा और इसका लाइव प्रसारण सैमसंग की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा।

Samsung Event 2025: टेक जगत की निगाहें 4 सितंबर को होने वाले सैमसंग के ग्लोबल अनपैक्ड इवेंट पर टिकी हैं। यह इवेंट भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होगा और कंपनी इसका सीधा प्रसारण अपनी आधिकारिक वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर करेगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, सैमसंग इस इवेंट में Galaxy S25 FE स्मार्टफोन और Galaxy Tab S11 सीरीज लॉन्च कर सकती है। माना जा रहा है कि नए डिवाइस बेहतर डिस्प्ले, पावरफुल बैटरी और अपग्रेडेड प्रोसेसर के साथ पेश किए जाएंगे, ताकि यूजर्स को और भी दमदार अनुभव मिल सके।

Apple से पहले पेश होंगे नए डिवाइस

टेक वर्ल्ड में इस समय चर्चा सैमसंग के आगामी ग्लोबल अनपैक्ड इवेंट की है। कंपनी ने 4 सितंबर को इस बड़े लॉन्च का ऐलान किया है, जबकि Apple का इवेंट 9 सितंबर को तय है। माना जा रहा है कि सैमसंग इस इवेंट में कई नए प्रोडक्ट्स पेश करेगी, जिनमें Samsung Galaxy S25 FE स्मार्टफोन और Galaxy Tab S11 सीरीज टैबलेट शामिल हो सकते हैं। टेक एक्सपर्ट्स का कहना है कि नए डिवाइस पहले से ज्यादा पावरफुल और अपग्रेडेड फीचर्स के साथ आ सकते हैं।

कब और कहां देखें लाइव?

सैमसंग का यह ग्लोबल इवेंट भारतीय समयानुसार 4 सितंबर को दोपहर 3 बजे शुरू होगा। कंपनी ने जानकारी दी है कि इवेंट का सीधा प्रसारण सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा। ऐसे में यूजर्स घर बैठे आसानी से इस लॉन्च को लाइव देख सकेंगे।

Samsung Galaxy S25 FE

रिपोर्ट्स की मानें तो Galaxy S25 FE में 6.7 इंच का Super AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600 nits पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करेगा। फोन को Exynos 2400e या MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 4,700mAh की बैटरी, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 12MP का फ्रंट कैमरा दिए जाने की उम्मीद है। इसकी कीमत भारत में 55,000 से 60,000 रुपये के बीच रह सकती है।

Galaxy Tab S11 

सैमसंग इस इवेंट में Galaxy Tab S11 सीरीज भी पेश कर सकती है, जिसमें Tab S11 और Tab S11 Ultra शामिल होंगे। Galaxy Tab S11 में 11 इंच का AMOLED डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर हो सकता है। यह 8,400mAh की बैटरी के साथ आएगा, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। वहीं, Galaxy Tab S11 Ultra में 14.6 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले और 11,600mAh की बैटरी मिलने की संभावना है। इस सीरीज की शुरुआती कीमत 75,000 रुपये हो सकती है।

Leave a comment