तमिल और तेलुगू फिल्मों की एक्ट्रेस डिंपल हयाती बड़ी मुश्किल में फंस गई हैं। हैदराबाद पुलिस ने एक्ट्रेस और उनके पति डेविड के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कपल की नौकरानी ने उन पर उत्पीड़न, मारपीट और दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।
एंटरटेनमेंट न्यूज़: साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस डिंपल हयाती और उनके पति डेविड एक गंभीर विवाद में फंस गए हैं। हैदराबाद पुलिस ने उनके खिलाफ टॉर्चर और दुर्व्यवहार के आरोपों में केस दर्ज किया है। यह शिकायत उनके घर में काम कर रही नौकरानी प्रियंका बीबर ने दर्ज कराई। प्रियंका बीबर, जो 22 साल की हैं और ओडिशा की निवासी हैं, ने आरोप लगाया कि डिंपल और उनके पति ने उन्हें लगातार अपमानित किया। नौकरानी का दावा है कि उन्हें ठीक से खाना नहीं दिया गया, गालियां दी गई और अपमानजनक टिप्पणियों का शिकार होना पड़ा।
नौकरानी ने लगाए गंभीर आरोप
नौकरानी के अनुसार, डिंपल और उनके पति ने उनसे कहा कि "तुम्हारी जिंदगी मेरे जूतों के बराबर भी नहीं है।" 29 सितंबर को उनके बीच विवाद बढ़ गया। प्रियंका ने झगड़े को रिकॉर्ड करने की कोशिश की, लेकिन डेविड ने उसका फोन छीन लिया, उसे तोड़ दिया और शारीरिक रूप से हमला करने का प्रयास किया।
इसके अलावा नौकरानी ने दावा किया कि हाथापाई के दौरान उनके कपड़े फट गए और उनका निर्वस्त्र वीडियो बनाने की कोशिश की गई। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि प्रियंका ने अपने एजेंट की मदद से पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई और खुद को सुरक्षित कराया। फिल्मनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के आधार पर, डिंपल हयाती और उनके पति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 74, 79, 351(2) और 324(2) के तहत केस दर्ज किया गया है। फिलहाल, इस मामले में डिंपल और उनके पति की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।
डिंपल हयाती कौन हैं?
डिंपल हयाती ने साउथ इंडस्ट्री में तेलुगू और तमिल फिल्मों में काम किया है। उनका एक्टिंग डेब्यू 2017 में तेलुगू फिल्म 'गल्फ' से हुआ था। इसके बाद उन्होंने आनंद एल राय की 'अतरंगी रे' में भी भूमिका निभाई, जिसमें उन्होंने धनुष की पूर्व मंगेतर मंदाकिनी का किरदार अदा किया। इसके अलावा डिंपल हयाती ने 'देवी 2', 'खिलाड़ी', 'यूरेका', 'रामाबानम' और 'वीरमाए वागाई सूडुम' जैसी फिल्मों में भी काम किया।
डिंपल पहले भी विवादों में रह चुकी हैं। साल 2023 में उनके और पति डेविड के खिलाफ आईपीएस अधिकारी की गाड़ी को टक्कर मारने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई थी। उस समय डिंपल ने आरोप लगाया था कि उन्होंने अपने अधिकार का दुरुपयोग किया। वहीं, आईपीएस अधिकारी का कहना था कि उनकी गाड़ी घर के बाहर खड़ी थी और डिंपल ने ही गाड़ी को टक्कर मारी।