Columbus

SCO समिट में पीएम मोदी संग दिखीं पेंग लियुआन, जानें उनका सिंगर से फर्स्ट लेडी तक का सफर

SCO समिट में पीएम मोदी संग दिखीं पेंग लियुआन, जानें उनका सिंगर से फर्स्ट लेडी तक का सफर

चीन की फर्स्ट लेडी पेंग लियुआन पहले एक स्टार सिंगर थीं। शादी के बाद उन्होंने सिंगिंग छोड़ सोशल वर्क को अपनाया। SCO समिट में पीएम मोदी का स्वागत कर वह अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में आ गईं।

बीजिंग। SCO समिट खत्म हो चुका है लेकिन इसकी चर्चा अब भी जारी है। इस बार सुर्खियों में सिर्फ भारत, चीन और रूस के नेता ही नहीं, बल्कि चीन की फर्स्ट लेडी पेंग लियुआन भी रहीं। पीएम मोदी का स्वागत करती पेंग लियुआन ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि चीन की फर्स्ट लेडी पहले एक फेमस सिंगर थीं और अब सोशल वर्क में बड़ी भूमिका निभा रही हैं? आइए जानते हैं उनका पूरा सफर।

सिंगिंग करियर से हुई थी पहचान

पेंग लियुआन का जन्म 1962 में चीन के शानडोंग प्रांत में हुआ। उनकी मां एक ओपेरा सिंगर थीं और पिता स्कूल में टीचर थे। परिवार में कला का माहौल था, इसलिए पेंग ने छोटी उम्र से ही सिंगिंग की तरफ रुझान दिखाया।

1980 के दशक में वह चीन की स्टार सिंगर्स में शुमार हो गईं। सरकारी टेलीविजन के बड़े शो में उनकी परफॉर्मेंस होती थी। पेंग की लोकप्रियता इतनी थी कि लोग उन्हें "नैशनल डिवा" कहकर पुकारते थे।

शी जिनपिंग से मुलाकात और शादी

साल 1986 में पेंग लियुआन की मुलाकात शी जिनपिंग से हुई। उस वक्त शी कम्युनिस्ट पार्टी में मिड-लेवल अधिकारी थे। दोनों के बीच मुलाकातें बढ़ीं और 1987 में उन्होंने शादी कर ली। पेंग को उस समय अंदाज़ा नहीं था कि उनका जीवन इतना बदल जाएगा। शी जिनपिंग धीरे-धीरे चीन की राजनीति में ऊंचाइयों पर पहुंचे और आखिरकार देश के राष्ट्रपति बने।

सोशल वर्क की तरफ बढ़ा कदम

शादी के बाद भी पेंग ने कुछ साल तक सिंगिंग जारी रखी, लेकिन 2000 के दशक में उन्होंने यह करियर छोड़ दिया और सोशल वर्क में अपना योगदान देना शुरू किया। पेंग लियुआन अब WHO (World Health Organization) की गुडविल एंबेसडर हैं। वह HIV/AIDS और टीबी जैसी बीमारियों के खिलाफ जागरूकता अभियान में सक्रिय भूमिका निभाती हैं।

SCO समिट में दिखा ग्लैमर और ग्रेस

SCO समिट के दौरान पेंग लियुआन अपने पति शी जिनपिंग के साथ पीएम मोदी का स्वागत करती दिखीं। उनके एलिगेंट अंदाज़ और पर्सनैलिटी ने लोगों को प्रभावित किया। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हुईं और लोग उनकी खूबसूरती और सादगी की तारीफ करने लगे।

निजी जीवन में भी संतुलन की मिसाल

पेंग और शी जिनपिंग भले ही पब्लिक में कम साथ दिखते हों, लेकिन दोनों अपने निजी जीवन में संतुलन बनाए रखते हैं। प्रोफेशन अलग होने के बावजूद वह परिवार को समय देना नहीं भूलते।

Leave a comment