Pune

सीवान सदर अस्पताल के बाहर फायरिंग, एंबुलेंस चालक को गोली मारकर फरार हुए हमलावर

सीवान सदर अस्पताल के बाहर फायरिंग, एंबुलेंस चालक को गोली मारकर फरार हुए हमलावर

शुक्रवार रात सीवान सदर अस्पताल परिसर उस वक्त गोलियों की आवाज से दहल उठा जब दो एंबुलेंस चालकों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। मामला एंबुलेंस के भाड़े को लेकर हुए झगड़े से जुड़ा है, जिसमें एक चालक ने दूसरे को गोली मार दी। घटना रात करीब 11:30 बजे की है, जब अस्पताल के मुख्य गेट पर खड़े दो प्राइवेट एंबुलेंस चालक—प्रदीप कुमार और मंधन सिंह—के बीच कहासुनी शुरू हुई। देखते ही देखते बहस ने इतना तूल पकड़ लिया कि मंधन सिंह ने पिस्टल निकालकर प्रदीप को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया।

गोली लगने के बाद घायल चालक प्रदीप कुमार को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। घटना के तुरंत बाद पुलिस हरकत में आ गई और मौके पर पहुंचे सीवान के एसपी मनोज कुमार तिवारी ने अस्पताल परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील करवा दिया।

पहले भी हो चुका था केस

पुलिस के मुताबिक दोनों चालक भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक ही गांव के रहने वाले हैं और इनके बीच पुराना विवाद चल रहा था। इससे पहले भी दोनों के बीच मारपीट हो चुकी है, जिसको लेकर थाने में मामला दर्ज हुआ था और दोनों आरोपी फिलहाल जमानत पर थे।

शुक्रवार रात अस्पताल के बाहर दोनों हमेशा की तरह अपनी एंबुलेंस खड़ी कर पास की चाय की दुकान पर खड़े थे, तभी किसी बात पर विवाद हुआ और मामला गोलीबारी तक पहुंच गया। पुलिस को घटनास्थल से एक गोली का खोखा भी मिला है।

आरोपी की तलाश जारी

घटना की जानकारी देते हुए एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि यह आपसी रंजिश का मामला है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि घायल को हर संभव इलाज मुहैया कराया जा रहा है और मामले की जांच तेजी से चल रही है।

फिलहाल इस घटना ने अस्पताल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, जहां देर रात गोलीबारी जैसी वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।

Leave a comment