कुसल मेंडिस की शानदार शतकीय पारी और गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने पल्लेकल में खेले गए तीसरे वनडे मैच में बांग्लादेश को 99 रनों से करारी शिकस्त दी।
स्पोर्ट्स न्यूज़: श्रीलंका ने बांग्लादेश को तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में 99 रनों से करारी शिकस्त देकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। पल्लेकल के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल मेंडिस की शानदार शतकीय पारी और गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी ने पूरी बाजी पलट दी।कुसल मेंडिस ने 124 रनों की बेमिसाल पारी खेली, जिसने श्रीलंका को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया, जबकि चामीरा और फर्नांडो की तिकड़ी ने बांग्लादेश की बल्लेबाजी को बिखेर दिया। यह मुकाबला एकतरफा साबित हुआ और श्रीलंका ने अंततः 3 मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।
मेंडिस का मास्टरक्लास शतक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही। पारी के तीसरे ओवर में ही ओपनर निशान मधुश्का मात्र 4 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी की कमान संभाली कुसल मेंडिस ने। मेंडिस ने सिर्फ 114 गेंदों में 124 रन बनाए, जिसमें 18 चौके शामिल थे। उनकी इस तेज़तर्रार पारी ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की रणनीतियों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया।
उन्होंने कप्तान चरिथ असालंका (58 रन, 68 गेंद, 9 चौके) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 124 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। इस साझेदारी ने श्रीलंका को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
श्रीलंका ने खड़ा किया 285 रनों का विशाल स्कोर
कुसल मेंडिस और असालंका की साझेदारी के दम पर श्रीलंका ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 285 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में:
- पाथुम निसंका – 35 रन
- कामिंडू मेंडिस – 16 रन
- हसारंगा – 18 रन (नाबाद)
- दुश्मंथा चामीरा – 10 रन (नाबाद)
बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद और शामिम हुसैन ने 2-2 विकेट झटके लेकिन उन्हें बाकी गेंदबाजों का समर्थन नहीं मिला।
बांग्लादेश की पारी
285 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। तीसरे ओवर में ही तंजीद हसन (17 रन) को फर्नांडो ने पवेलियन भेज दिया। इसके तुरंत बाद दुश्मंथा चामीरा ने चौंकाते हुए दूसरे सलामी बल्लेबाज को पहली गेंद पर शून्य पर आउट कर दिया। इसके बाद बांग्लादेश की पारी कभी संभल नहीं सकी। तौहिद ह्दोय ने जरूर 51 रनों की लड़ाकू पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज पूरी तरह नाकाम रहे:
- परवेज हुसैन इमोन – 28 रन
- मेहदी हसन मिराज – 28 रन
- अन्य सभी बल्लेबाज – दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके
- टीम 39.4 ओवरों में 186 रनों पर ऑल आउट हो गई।
श्रीलंकाई गेंदबाजों का कहर
- दुश्मंथा चामीरा – 3 विकेट
- आशिता फर्नांडो – 3 विकेट
- दुनिथ वेलालेगे – 2 विकेट
- वन्हिंदु हसारंगा – 2 विकेट
बॉलिंग के दौरान चामीरा की पेस और हसारंगा की स्पिन का बांग्लादेशी बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। इस जीत के साथ श्रीलंका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया है।