Pune

Smarten Power का SME IPO 7 जुलाई से शुरू! जानिए क्यों दिख रही निवेशकों में हलचल

Smarten Power का SME IPO 7 जुलाई से शुरू! जानिए क्यों दिख रही निवेशकों में हलचल

स्मार्टन पावर सिस्टम लिमिटेड (Smarten Power System Ltd.) का SME IPO 7 जुलाई 2025 से निवेशकों के लिए खुलेगा। यह इश्यू 9 जुलाई तक खुला रहेगा। कंपनी इस इश्यू के ज़रिए 50 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इसके शेयरों की लिस्टिंग 14 जुलाई को NSE के SME प्लेटफॉर्म पर होगी।

प्राइस तय हुआ 100 रुपये प्रति शेयर, ग्रे मार्केट में सन्नाटा

IPO के लिए प्राइस 100 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। हालांकि, बाजार सूत्रों की मानें तो फिलहाल ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयरों को कोई प्रीमियम नहीं मिल रहा है। यानी लिस्टिंग गेन को लेकर अभी बाजार में बहुत ज्यादा उत्साह नहीं दिख रहा है।

IPO से जुटाई गई रकम का कहां होगा इस्तेमाल

स्मार्टन पावर इस सार्वजनिक पेशकश से जो पूंजी जुटाएगी, उसका इस्तेमाल कंपनी की बैटरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए मूवेबल एसेट्स की खरीद, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने, कर्ज की अदायगी, कैपिटल एक्सपेंडिचर और सामान्य कॉर्पोरेट कामों में किया जाएगा।

न्यूनतम निवेश सीमा और लॉट साइज

इस इश्यू में खुदरा निवेशकों के लिए कम से कम एक लॉट यानी 1200 शेयरों की बोली लगाना अनिवार्य है। एक लॉट की कीमत 1.20 लाख रुपये होगी। वहीं, हाई नेट वर्थ इंडिविजुअल (HNIs) के लिए कम से कम 3 लॉट यानी 3600 शेयरों की बिड जरूरी है, जिसकी कुल कीमत 3.60 लाख रुपये के करीब बैठेगी।

कब हुई कंपनी की शुरुआत और क्या है कारोबार

स्मार्टन पावर सिस्टम लिमिटेड की स्थापना साल 2014 में हुई थी। कंपनी का मुख्य कारोबार पावर बैकअप और सोलर एनर्जी से जुड़ा है। कंपनी होम यूपीएस, सोलर इन्वर्टर, चार्ज कंट्रोलर, बैटरियां, सोलर पैनल और PCU (Power Conditioning Unit) जैसे उत्पाद तैयार करती है।

फिलहाल कंपनी के पास 372 अलग-अलग उत्पादों का पोर्टफोलियो है। कंपनी ने न सिर्फ घरेलू बाजार में अपनी पकड़ बनाई है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी इसका विस्तार हो चुका है।

भारत के 23 राज्यों में मौजूदगी, 17 देशों में एक्सपोर्ट

स्मार्टन पावर का ब्रांड नेटवर्क भारत के 23 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कंपनी के उत्पाद 17 देशों में निर्यात किए जा रहे हैं। इनमें मुख्य रूप से अफ्रीका, मिडल ईस्ट और साउथ एशिया के बाजार शामिल हैं।

कंपनी के वितरण नेटवर्क में 382 डिस्ट्रीब्यूटर और 52 सर्विस सेंटर हैं, जो इसके उत्पादों की पहुंच और ग्राहकों के साथ संपर्क को मजबूत बनाते हैं।

कैसा रहा कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन

वित्त वर्ष 2024-25 में स्मार्टन पावर ने कुल 201.75 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया। इसी साल कंपनी का EBIT (ब्याज और कर से पहले की कमाई) 17.96 करोड़ रुपये रहा और शुद्ध लाभ 12.77 करोड़ रुपये रहा।

इस आंकड़े से यह संकेत मिलता है कि कंपनी ने एक स्थिर और लाभकारी संचालन मॉडल तैयार किया है, जिससे उसका फाइनेंशियल बेस मजबूत बना हुआ है।

IPO के प्रमुख मैनेजर और रजिस्ट्रार की भूमिका

इस इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर अरिहंत कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड हैं। यही कंपनी मार्केट मेकर की भूमिका भी निभा रही है। वहीं, IPO का रजिस्ट्रार माशितला सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड को बनाया गया है।

इश्यू का स्ट्रक्चर और ऑफर फॉर सेल

इस SME इश्यू में फ्रेश इश्यू के साथ-साथ ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल है। यानी कुछ शेयर कंपनी के प्रमोटर और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा बेचे जाएंगे, जबकि कुछ नए शेयर जारी कर पूंजी जुटाई जाएगी।

SME निवेशकों के लिए खास मौका

स्मार्टन पावर का यह SME IPO उन निवेशकों के लिए खास हो सकता है जो उभरते हुए सेक्टरों में निवेश करना चाहते हैं, खासकर सोलर एनर्जी और पावर बैकअप जैसे क्षेत्रों में। कंपनी की मौजूदा स्थिति, विविध प्रोडक्ट लाइन और इंटरनेशनल मौजूदगी इसे एक संभावनाओं से भरा हुआ SME बना रही है।

Leave a comment