मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने वन 97 कम्यूनिकेशंस (पेटीएम) में 26.31 लाख शेयर खरीदकर अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 5.15% कर ली है। यह निवेश 20 से ज्यादा फंड स्कीम्स के जरिए किया गया है। इस कदम के बाद पेटीएम के शेयरों ने नया 52 वीक हाई छू लिया और कंपनी का मार्केट कैप लगभग ₹78,728 करोड़ हो गया।
Paytm Market Cap: मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने 11 अगस्त को ओपन मार्केट से पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन 97 कम्यूनिकेशंस के 26,31,244 शेयर खरीदे, जिससे उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 5.15% हो गई। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, यह निवेश मिडकैप, फ्लेक्सी कैप, ईएलएसएस और कई ईटीएफ स्कीम्स के जरिए किया गया है। इस खबर के बाद पेटीएम के शेयर बीएसई पर 52 वीक हाई ₹1238.55 तक पहुंचे और कंपनी का मार्केट कैप ₹78,727.65 करोड़ हो गया।
हिस्सेदारी पहुंची 5 प्रतिशत से ऊपर
मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने ओपन मार्केट से खरीदारी कर वन 97 कम्यूनिकेशंस में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। कंपनी ने 11 अगस्त को 26,31,244 शेयर खरीदे। इस खरीद के बाद फंड की हिस्सेदारी 0.41 प्रतिशत बढ़ गई और अब यह 5.15 प्रतिशत हो गई है। फंड हाउस ने एक्सचेंज को दी गई जानकारी में इस बात की पुष्टि की है। हालांकि यह साफ नहीं किया गया कि इन शेयरों की खरीद किस दाम पर की गई थी।
कई स्कीम्स से हुई खरीदारी
जानकारी के मुताबिक, ये शेयर मोतीलाल ओसवाल की 20 से ज्यादा स्कीम्स के जरिए खरीदे गए हैं। इनमें मिडकैप फंड, फ्लेक्सी कैप फंड, ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड और कई ईटीएफ शामिल हैं। यह कदम बताता है कि फंड हाउस पेटीएम के बिजनेस मॉडल और उसके भविष्य को लेकर भरोसेमंद नजर आ रहा है।
शेयर बाजार में तेजी जारी
पेटीएम के शेयरों में बीते कुछ दिनों से जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। मंगलवार को बीएसई पर कंपनी का शेयर 4.58 प्रतिशत चढ़कर 1227.30 रुपये पर बंद हुआ। वहीं, दिन के कारोबार में इसने 1238.55 रुपये का स्तर छू लिया, जो इसका नया 52 वीक हाई है। वहीं, इसके शेयरों का 52 वीक लो 505.25 रुपये है। बुधवार सुबह भी शेयर हरे निशान में कारोबार करता दिखा और 1233 रुपये के करीब पहुंच गया।
कंपनी का मार्केट कैप हुआ मजबूत
पेटीएम के शेयरों में आई इस तेजी से इसका मार्केट कैप भी काफी बढ़ा है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, वन 97 कम्यूनिकेशंस का मौजूदा मार्केट कैप 78,727.65 करोड़ रुपये पर पहुंच चुका है। बाजार विशेषज्ञ मानते हैं कि फंड हाउस की बढ़ी हुई हिस्सेदारी से कंपनी को लेकर निवेशकों का भरोसा और बढ़ सकता है।
बुधवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई। बीएसई सेंसेक्स 27.08 अंक चढ़कर 81,671.47 अंकों पर खुला। हालांकि, एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स 14.85 अंक की मामूली गिरावट के साथ 24,965.80 अंकों पर खुला। शुरुआती कारोबार में पेटीएम के शेयरों पर ही सबसे ज्यादा नजरें टिकी हुई थीं क्योंकि कंपनी में संस्थागत निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी से इसमें और तेजी की संभावना जताई जा रही है।
निवेशकों का बढ़ता भरोसा
मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड का यह कदम पेटीएम के लिए एक बड़ा समर्थन माना जा रहा है। बीते कुछ समय में कंपनी ने पेमेंट्स और फाइनेंशियल सर्विसेज के कारोबार को मजबूत करने की दिशा में काम किया है। इसके साथ ही डिजिटल पेमेंट्स में बढ़ती मांग और उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या ने भी कंपनी की स्थिति को मजबूत किया है।