Pune

स्मॉलकैप में धमाका: Senores Pharmaceuticals के नतीजों ने मचाया धमाल, स्टॉक पहुंचा रिकॉर्ड पर

स्मॉलकैप में धमाका: Senores Pharmaceuticals के नतीजों ने मचाया धमाल, स्टॉक पहुंचा रिकॉर्ड पर

शेयर बाजार में गुरुवार को भले ही सेंसेक्स और निफ्टी में कमजोरी रही, लेकिन कुछ स्टॉक्स ऐसे रहे जिन्होंने बाज़ार के इस दबाव को पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया. ऐसा ही एक स्टॉक है Senores Pharmaceuticals, जो स्मॉलकैप फार्मा स्पेस से आता है. कंपनी के मजबूत तिमाही नतीजों के बाद इस स्टॉक में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है. स्टॉक आज ट्रेडिंग के दौरान 16% तक चढ़ गया और साल का नया ऊपरी स्तर छू लिया.

दोगुना मुनाफा और तगड़ी आय की छलांग

Senores Pharmaceuticals ने हाल ही में अपने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी ने बताया कि उसका कंसोलिडेटेड मुनाफा 10.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 21.2 करोड़ रुपये हो गया है. यानी सालाना आधार पर मुनाफा लगभग दोगुना हो गया. सिर्फ मुनाफा ही नहीं, कंपनी की आय में भी 72 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय 138 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान तिमाही में 80.4 करोड़ रुपये थी.

कंपनी ने अपने तिमाही प्रदर्शन में EBITDA (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई) में भी 60 प्रतिशत की मजबूती दर्ज की है. कंपनी मैनेजमेंट का कहना है कि उन्होंने नए जेनरिक ड्रग्स के ऑर्डर और एक्सपोर्ट ग्रोथ की वजह से यह प्रदर्शन हासिल किया है.

मैनेजमेंट का आत्मविश्वास बढ़ा

तिमाही नतीजों के बाद कंपनी की तरफ से बताया गया कि उन्होंने अमेरिका और यूरोप के बाजारों में कई नए करार किए हैं. साथ ही, लैटिन अमेरिका और एशिया में भी दवाओं की मांग तेजी से बढ़ रही है. इस वजह से कंपनी को उम्मीद है कि आने वाली तिमाहियों में भी ग्रोथ बरकरार रहेगी.

कंपनी का यह भी कहना है कि नए प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और API (Active Pharmaceutical Ingredient) प्लांट के विस्तार से आने वाले महीनों में ऑपरेटिंग मार्जिन भी बेहतर होंगे. इसके अलावा कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स को हाल ही में कई अंतरराष्ट्रीय मान्यताएं भी मिली हैं.

शेयर ने बनाया साल का नया रिकॉर्ड

Senores Pharmaceuticals का स्टॉक आज कारोबार के दौरान 16% की तेजी के साथ 704.90 रुपये तक पहुंच गया, जो कि स्टॉक का साल का उच्चतम स्तर है. स्टॉक का पिछला बंद भाव 609.75 रुपये रहा था, जबकि आज इंट्राडे में यह 12 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ.

अगर इस साल की शुरुआत से तुलना करें, तो जनवरी 2025 में यह स्टॉक करीब 440 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था. यानी छह महीने में ही स्टॉक ने करीब 60 फीसदी की छलांग लगाई है.

ब्रोकरेज हाउसेज़ ने दिखाया भरोसा

कुछ मिड-साइज ब्रोकरेज फर्मों ने इस स्टॉक पर पॉजिटिव नजरिया पेश किया है. उनका मानना है कि अगर कंपनी इसी तरह अपनी ग्रोथ बनाए रखती है तो आने वाले क्वार्टर्स में और बेहतर रिटर्न देखने को मिल सकते हैं.

ब्रोकरेज रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि Senores का R&D पर जोर और अमेरिका-यूरोप जैसे रेगुलेटेड मार्केट्स में प्रोडक्ट लॉन्च की रणनीति इसे बाकी फार्मा कंपनियों से अलग बनाती है.

फार्मा सेक्टर में हो रही हलचल

Senores Pharmaceuticals के अलावा आज के सत्र में कुछ और फार्मा कंपनियों में भी हल्की तेजी देखने को मिली. खासकर स्मॉलकैप और मिडकैप फार्मा कंपनियां, जो एग्जीक्यूशन और मुनाफे में मजबूती दिखा रही हैं, उन्हें बाजार से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.

कुछ ट्रेडर्स का कहना है कि फार्मा सेक्टर में यह ट्रेंड फिलहाल बना रह सकता है क्योंकि हेल्थकेयर खर्चों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और वैश्विक मांग भी मजबूत बनी हुई है.

क्या कहता है ट्रेडिंग वॉल्यूम

आज के ट्रेडिंग सेशन में Senores का वॉल्यूम भी सामान्य से काफी ज्यादा रहा. बीएसई पर स्टॉक का वॉल्यूम पिछले 10 दिन के एवरेज से लगभग 3 गुना ज्यादा रहा, जो दर्शाता है कि बाजार में इस स्टॉक को लेकर एक्टिव बाइंग देखने को मिल रही है.

नजर अब अगली तिमाही पर

अब बाजार की नजर कंपनी की अगली तिमाही पर टिकी है. निवेशक यह देखना चाहेंगे कि क्या Senores Pharmaceuticals इस गति को बनाए रख पाती है या नहीं. फिलहाल, नतीजों के बाद स्टॉक की चाल और वॉल्यूम से साफ है कि बाजार ने इन नंबर्स को सकारात्मक रूप से लिया है.

Leave a comment